
होने वाली दुल्हन अकेले हनीमून पर निकली... बेहद दर्दभरी है इसके पीछे की वजह
AajTak
आजकल के दौर में सच्चे प्यार के दावे तो बहुत लोग करते हैं लेकिन उसे निभाने वाले एक-दो ही हैं. यहां हम आपको एक ऐसी कहानी बता रहे हैं जिसमें एक महिला ने अपने प्यार को खोने के बाद भी उसे अपने दिल और यादों में जिंदा रखा.
हम सभी ने कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' जरूर देखी जिसके लिए कंगना को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में हीरोइन रानी (कंगना) का मंगेतर विजय (राजकुमार राव) कुछ घंटे पहले यह कहकर शादी करने से इनकार कर देता है कि उसका और रानी का रहन-सहन अलग है. लंदन से लौटने के बाद विजय को रानी बैकवर्ड लगती है.
इस घटना के बाद रानी गम में डूबने के बजाय अकेले हनीमून पर निकल जाती है. ये तो फिल्मी कहानी है लेकिन यहां हम आपको इसी से मिलती-जुलती एक असली कहानी बता रहे हैं, हालांकि, यह उस फिल्मी रानी की कहानी से ज्यादा दर्दभरी है क्योंकि यहां मंगेतर की मौत के बाद महिला उसकी याद में अकेले हनीमून पर निकल पड़ती है.
मर्फी नाम की महिला ने सुनाई अपनी कहानी
TikTok पर शेयर किए गए एक वीडियो में मर्फी नाम की एक महिला ने बताया कि शादी से एक महीने पहले उसके मंगेतर की मौत हो गई थी. इस दुख के बाद मर्फी ने लंदन की अपनी ट्रिप को कैंसिल नहीं किया जिसे उन्होंने और उनके मंगेतर ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए चुना था और अपने मंगेतर की याद में अकेले हनीमून पर निकल पड़ीं.
उन्होंने अपनी ट्रिप की एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी शेयर की. क्लिप के साथ वॉयसओवर में उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी यात्रा को रिकॉर्ड करने का फैसला किया क्योंकि दुख अविश्वसनीय रूप से आपको अकेला कर देता है.'
महिला ने आगे कहा, ' मैंने सोचा कि इस तरह शायद मैं किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ सकूं जो कुछ इसी तरह की स्थिति से गुजरा हो.'

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











