
होटल डायरेक्टर रही लड़की बनी यौनकर्मी, कैमरे पर सुनाई आपबीती
AajTak
छह साल तक होटल डायरेक्टर के रूप में काम करने वाली लड़की, यौनकर्मी बन गई. उसके काम के बारे में परिवार को नहीं पता. लेकिन उसने कैमरे के सामने आकर आपबीती सुनाई है. उसने कहा कि अब उसे पैरेंट्स के रिएक्शन का इंतजार है. लड़की ने कहा कि घर वालों को लगता होगा कि वह ग्राफिक डिजाइनर है.
होटल डायरेक्टर के रूप में काम करने वाली एक लड़की, यौनकर्मी बन गई है. उसके परिवार को उसके नए काम के बारे में नहीं पता है. इसके बाद भी उसने कैमरे पर आकर अपनी आपबीती सुनाई. उसका कहना है कि अब वह अपने परिवार का रिएक्शन झेलने के लिए तैयार है.
बेला नाम की लड़की ने बताया कि वह पहले होटल इंडस्ट्री में जॉब करती थी. लाइफ अच्छी चल रही थी, इसी बीच बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद एक दिन उसने जॉब भी छोड़ दी और फिर आगे चलकर यौनकर्मी बन गई. वह अमेरिका के Nevada राज्य में काम करती है. यहां सेक्स वर्क कानूनी है.
अमेरिकी यूट्यूबर मैट कलन (Matt Cullen) से बातचीत में बेला ने कहा- अपने काम के बारे में मैंने किसी को नहीं बताया है. यहां तक कि पैरेंट्स को भी नहीं. हालांकि, इंटरव्यू के बाद अब सबको पता चल जाएगा.
बेला ने आगे कहा- मैं यहां पिछले एक साल से हूं. मेरी तस्वीरें अब ऑनलाइन हैं. अब घर वालों का रिएक्शन झेलने को तैयार हूं. मुझे अपनी बहन को लेकर थोड़ा दुख होता है कि मैंने उसे भी नहीं बताया. हालांकि, उसे पता है कि मैं सेफ हूं, खुश हूं और अच्छे से रह रही हूं.
यूट्यूबर द्वारा ये पूछे जाने पर कि घरवालों को क्या लगता है कि वो कौन सा काम करती है? इसके जवाब में बेला कहती है कि उन्हें लगता है कि मैं किसी अमेरिकन कंसल्टेंट फर्म में ग्राफिक डिजाइनर हूं.
अपनी सुरक्षा के सवाल पर बेला ने कहा कि यहां हर कमरे में 'पैनिक बटन' लगा है. उसने कहा कि दिक्कत होने पर उसका प्रयोग कर सकते हैं. इससे चंद सेकेंड में सुरक्षाकर्मी मदद के लिए पहुंच जाते हैं. वह नेवादा के एक कानूनी रूप से वैध वेश्यालय में काम कर रही है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.

भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.

कनाडा अगले साल PR के लिए कई नए रास्ते खोलने जा रहा है, जिससे भारतीय प्रोफेशनल्स खासकर टेक, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और केयरगिविंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए अवसर होंगे. नए नियमों का सबसे बड़ा फायदा अमेरिका में H-1B वीज़ा पर फंसे भारतीयों, कनाडा में पहले से वर्क परमिट पर मौजूद लोगों और ग्रामीण इलाकों में बसने को तैयार लोगों को मिलेगा.







