
हैदराबाद: डॉक्टरों ने किया चमत्कार, एक मरीज की किडनी से निकाले 156 स्टोन
AajTak
हैदराबाद के प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल का दावा है कि उन्होंने हुबली की रहने वाली महिला की किडनी से ये स्टोन किसी बड़ी सर्जरी के बजाय लैप्रोस्कोपी और एंडोस्कोपी का इस्तेमाल कर निकाले हैं. मरीज बसवराज एक स्कूल टीचर हैं. वे हुबली की रहने वाली हैं. उन्हें अचानक दर्द हुआ. इसके बाद उन्होंने जब जांच कराई तो उन्हें पता चला कि उनकी किडनी में पथरी है.
हैदराबाद में एक बड़े अस्पताल ने गुरुवार को एक मरीज की किडनी से 156 स्टोन निकालकर रिकॉर्ड बना दिया. खास बात ये है कि ये स्टोन 50 साल की महिला की किडनी से कीहोल के जरिए निकाले गए. डॉक्टरों का दावा है कि देश में पहली बार एक मरीज की किडनी से एकबार में इतने स्टोन निकाले गए.

ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से भारत में टेंशन बढ़ गई है. वहां रह रहे हजारों भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है. भारतीय विमानन कंपनियों ने अपने फ्लाइट्स को उस क्षेत्र से डायवर्ट कर दिया है. हजारों कश्मीरी वहां पढ़ाई करते हैं, उनके पैरेंट्स अब मदद की गुहार लग रहे हैं.












