
हारिस रऊफ दो मैच के लिए हुए सस्पेंड तो PAK मीडिया को लगी मिर्ची, ICC पर ही उठाए सवाल
AajTak
इंडियन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर अपना फैसला सुनाया था. इस फैसले में आईसीसी ने दोनों टीमों के कुल 5 खिलाड़ियों पर एक्शन लिया था.
इंडियन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर अपना फैसला सुनाया था. इस फैसले में आईसीसी ने दोनों टीमों के कुल 5 खिलाड़ियों पर एक्शन लिया था. लेकिन सबसे बड़ी सजा हारिस रऊफ को मिली थी, जिन्हें दो मैच के लिए सस्पेंड किया गया था. अब आईसीसी के इस एक्शन पर पाकिस्तानी मीडिया को मिर्ची लगी है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज रऊफ को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन मामले में बिना जानकारी दिए डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए.
Geo Super की रिपोर्ट के मुताबिक, रऊफ को सुनवाई के दौरान बताया गया था कि अगर वे अपराध स्वीकार करते हैं तो सज़ा कम होगी. लेकिन जब उन्होंने इनकार किया, तो उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: टॉस जीतते ही खुशी से मैदान पर झूमने लगे कप्तान सूर्यकुमार यादव, AUS कप्तान ने भी लगाया गले
हालांकि सूत्रों का कहना है कि सुनवाई के दौरान डिमेरिट पॉइंट्स पर चर्चा नहीं हुई, और बाद में उन्हें बिना पूर्व सूचना के जोड़ दिया गया. न खिलाड़ी को बताया गया, न ही पाकिस्तान टीम प्रबंधन को.
बता दें कि एशिया कप में भारत-पाक के बीच फाइनल समेत 3 मुकाबले खेले गए थे. इसमें खिलाड़ियों के बीच खूब तनातनी देखने को मिली थी. इसके चलते रऊफ को कुल 4 डिमेरिट प्वाइंट दिए गए थे. उन्हें अब दो मैचों के लिए सस्पेंड रहना होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












