)
हवा में उड़ता टैंक या जंग का काल? AH-64 अपाचे कहलाता दुनिया का घातक अटैक हेलिकॉप्टर, दुश्मनों पर बरपाता है कहर
Zee News
AH-64 Apache Attack Helicopter: दुनिया में कई तरह के खतरनाक हथियार और विमान मौजूद हैं. दुनिया आज तकनीकी क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुकी है. जिसके चलते कई तहर के खतरनाक हथियार और विमानों का निर्माण हुआ है. अमेरिका का AH-64 अपाचे हेलिकॉप्टर को दुनिया का सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर माना जाता है.
AH-64 Apache Attack Helicopter: आज के समय में कई देश खतरनाक हथियारों और विमानों की वजह से दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में अपनी नाम बनाए हुए हैं. अमेरिका को भी दुनिया के शक्तिशाली देशों में गिना जाता है. अमेरिकी AH-64 अपाचे हेलिकॉप्टर में कई तकनीकें और खासियतें मौजूद हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि AH-64 अपाचे को दुनिया का सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर क्यों कहा जाता है.

Canada AIR Strike Weapons: DSCA के मुताबिक कनाडा ने अपनी एयर-टू-ग्राउंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रिसिजन-गाइडेड बम, गाइडेंस किट और टेस्ट सिस्टम की मांग की है. इस पैकेज में हज़ारों स्मॉल डायमीटर बम (SDB-I और SDB-II), JDAM गाइडेंस किट, प्रैक्टिस बम, टेस्ट व्हीकल और भारी जनरल-पर्पज बम शामिल हैं.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.




