)
ताइवान ने China की नींद हराम करने को सीक्रेट प्लान बनाया! खरीदे जा रहे 36 'Rui Yuan II' ड्रोन, जानिए क्या है ये जासूसी का खेल?
Zee News
Taiwan Rui Yuan II Drone: इसके लिए सरकार ने NT$12.6 बिलियन (लगभग 402 मिलियन डॉलर) का विशेष रक्षा बजट मंजूर किया है. ड्रोन की खरीद 2026 से 2029 के बीच की जाएगी. इन्हें लंबी दूरी की निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस और समुद्री टोही मिशनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
Taiwan Rui Yuan II Drone: ताइवान 36 Rui Yuan II लॉन्ग-एंड्योरेंस ड्रोन खरीदने जा रहा है. इसके लिए सरकार ने NT$12.6 बिलियन (लगभग 402 मिलियन डॉलर) का विशेष रक्षा बजट मंजूर किया है. ड्रोन की खरीद 2026 से 2029 के बीच की जाएगी. इन्हें लंबी दूरी की निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस और समुद्री टोही मिशनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
More Related News
