)
यूरोप पर केमिकल खतरे का डर! NATO ने Avon को दिया करोड़ों का सीक्रेट ऑर्डर, सेनाओं को मिलेंगे दुनिया के सबसे भरोसेमंद FM50 गैस मास्क
Zee News
UK Avon Technologies: यह ऑर्डर FM50 बैटलफील्ड रेस्पिरेटर और FM61EU फिल्टर्स के लिए है. इसे NATO Support and Procurement Agency (NSPA) के जरिए एक प्रमुख यूरोपीय रक्षा मंत्रालय को सप्लाई किया जाएगा. यह 20.6 मिलियन डॉलर में हुई है.
UK Avon Technologies: ब्रिटेन की रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी Avon Technologies बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर FM50 बैटलफील्ड रेस्पिरेटर और FM61EU फिल्टर्स के लिए है. इसे NATO Support and Procurement Agency (NSPA) के जरिए एक प्रमुख यूरोपीय रक्षा मंत्रालय को सप्लाई किया जाएगा. यह 20.6 मिलियन डॉलर में हुई है.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.

