)
कंबोडिया पर थाईलैंड एयरस्ट्राइक की वजह बने ये दो हथियार, चीनी PHL-03 और सोवियत BM-21 रॉकेट से क्या था खतरा?
Zee News
Thailand airstrike Cambodia rocket threat: थाईलैंड द्वारा कंबोडियाई सैन्य सुविधाओं पर एयरस्ट्राइक की गई. जहां पर खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 ऐसे हथियार रखे गए थे. जो थाई नागरिकों के लिए खतरा बन सकते थे. ऐसे में, आइए इन हथियारों की ताकत जानते हैं.
Thailand airstrike Cambodia rocket threat: थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा पर एक बार फिर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. थाईलैंड ने दावा किया है कि कंबोडियाई सेना ने सीमा पार से चीन-निर्मित PHL-03 और सोवियत डिजाइन BM-21 जैसे शक्तिशाली रॉकेट सिस्टम का इस्तेमाल थाईलैंड के नागरिक क्षेत्रों पर हमला करने की साजिश के तहत किया है. इस गंभीर खतरे को देखते हुए थाईलैंड ने सोमवार को कंबोडियाई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, जहां ये लंबी दूरी के हथियार रखे थे. यह कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम की मध्यस्थता से हुए संघर्ष विराम का बड़ा उल्लंघन है, और क्षेत्रीय शांति के लिए एक बड़ा खतरा है.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.

