)
आसमान में मंडराते शिकारी नहीं होते सस्ते! एक उड़ान में फाइटर जेट खा जाता इतने लीटर तेल; जानें एक फ्लाइंग का खर्च
Zee News
Cost of flying fighter jets: आज के समय में दुनिया में कई फाइटर जेट्स मौजूद हैं. कई फाइटर जेट्स ऐसे हैं जिन्हें उनकी खासियतों और ताकत के कारण जाना जाता है. फाइटर जेट्स को उड़ता हुआ देखने पर काफी अच्छा लगता है. लेकिन इन्हें देखने में जितना ज्यादा अच्छा आता है उतना ही महंगा भी होता है.
Cost of flying fighter jets: फाइटर जेट्स किसी भी सैन्य बेड़े की सबसे बड़ी ताकत माने जाते हैं. फाइटर जेट्स किसी भी युद्ध को निर्णायक मोड़ पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. फाइटर जेट्स को उड़ाने के लिए काफी ज्यादा खर्चा होता है. आज के समय में मॉर्डन फाइटर जेट्स को उड़ाने की लागत लगभग 20,000 से 40,000 डॉलर तक पहुंच जाती है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इन्हें उड़ाने में इतनी ज्यादा लागत क्यों आती है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.

