)
दोस्ती का सागर बंधन! भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका भेजी विशेष राहत टीम, मेडिकल-इंजीनियरिंग यूनिट राहत कार्य में जुटी
Zee News
Operation Sagar Bandhu: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सागर बंधु (Operation Sagar Bandhu) के तहत विशेष राहत दल श्रीलंका भेजा है. जो वहां राहत और पुनर्स्थापन के काम में सक्रिय रूप से जुट गया है. यह कदम दोनों देशों के बीच पुराने भरोसे और करीबी रिश्तों को और मजबूत करता है.
श्रीलंका में आई बड़ी आपदा के बीच भारत एक बार फिर अपने पड़ोसी देश के साथ खड़ा नजर आया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सागर बंधु (Operation Sagar Bandhu) के तहत विशेष राहत दल श्रीलंका भेजा है. जो वहां राहत और पुनर्स्थापन के काम में सक्रिय रूप से जुट गया है. यह कदम दोनों देशों के बीच पुराने भरोसे और करीबी रिश्तों को और मजबूत करता है.
More Related News
