)
चीन की चिल्लर मिसाइल का बड़ा खेल! मैक-7 की स्पीड पर दौड़ती YKJ-1000 ने सुपरपावर्स को दिया टेंशन
Zee News
China YKJ-1000 Missile: हिंद महासागर में बढ़ रहे तनाव के बीच चीन ने मिसाइल की दुनिया में जादू किया है. एक निजी चीनी कंपनी ने दुनिया की सबसे सस्ती और छोटी हाइपरसोनिक मिसाइल बनाई है. जिसे इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता है. इस मिसाइल का नाम YKJ-1000 है. यह मैक-7 की रफ्तार से टारगेट को हिट करेगी.
China YKJ-1000 Missile: चीन ने एक जादुई मिसाइल से अमेरिका, जापान और ताइवान की सांसे तेज कर दी है. यह मिसाइल जितनी सस्ती और छोटी है, उतनी ही ज्यादा खतरनाक है. इसे चीन की निजी एयरोस्पेस कंपनी सिचुआन लिंगकोंग तियानशिंग टेक्नोलॉजी ने बनाया है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Space Transportation कहा जाता है. इस कंपनियां दुनिया की सस्ती, लेकिन घातक मिसाइल बनाया है. जिसे YKJ-1000 नाम दिया गया है. यह एक हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
