)
आ रहा 6वीं पीढ़ी का हवाई 'गैंगस्टर'! F/A-XX लड़ाकू विमान को मिली ताबड़तोड़ फंडिंग; जमकर मचाएगा तबाही
Zee News
F/A-XX 6th gen fighter jet: F/A-XX अमेरिकी नौसेना का 6वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान होगा. जो मौजूदा F/A-18E/F सुपर हॉर्नेट और EA-18G ग्रोवलर बेड़े की जगह लेगा. ऐसे में, यह विमान चीन की समंदर में बढ़ती चुनौती को माकूल जवाब देने में सक्षम होगा.
F/A-XX 6th gen fighter jet: दुनिया भर के ताकतवर देशों में एडवांस लड़ाकू विमान बनाने की होड़ मची हुई है. जहां भारत 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान AMCA डेवलप कर रहा है. जिसकी खासियत उसे 5.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान बनाएगी. वहीं, अमेरिका ने अपने नए और दुनिया के पहले 6वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने को हरी झंडी दे दी है. दी वॉर जोन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कांग्रेस ने यूएस नेवी के अगली पीढ़ी के वाहक-आधारित लड़ाकू जेट कार्यक्रम F/A-XX के लिए पूर्ण फंडिंग को मंजूरी दे दी है. फंडिंग की अनिश्चितता से जूझ रहे इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम को अब आगे बढ़ने का रास्ता मिल गया है.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.

