)
ईरान के Hadid-110 ने अमेरिका-इजरायल की उड़ाई नींद, स्टील्थ क्षमता से लैस 500 किमी तक करेगा कत्लेआम
Zee News
Iran new Fighter Fleet: ईरान ने पूरी दुनिया के सामने अपने घातक हथियार का प्रदर्शन किया है. जिसका नाम हदीद-110 है. स्टेल्थ ड्रोन है, जो 500 किमी तक सफर तय कर सकता है. इसके अलावा यह एयर डिफेंस को भी चकमा दे सकता है.
Iran new Fighter Fleet: ईरान गुप्त फाइटर फ्लीट की झलक दुनिया के सामने आई है. जिसका नाम हदीद-110 है. ईरान ने अपने स्टेल्थ हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन किया है. इसे ईरान के ड्रोन युद्ध सिद्धांत में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. अब ईरान सस्ते और बड़ी संख्या में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन की जगह तेज और ज्यादा ताकतवर ड्रोन पर फोकस कर रहा है. नया ईरानी हथियार इजरायल और अमेरिका की नींद उड़ाने वाला है.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.
