)
1 घंटे की उड़ान में हजारों डॉलर का फर्क! अमेरिकी B-2 बॉम्बर क्यों है B-52 से ज्यादा महंगा? बन गया यूएस एयरफोर्स का विशाल दानव
Zee News
B-2 Bomber vs B-52 Cost: अमेरिका को दुनिया में सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट में गिना जाता है. अमेरिकी वायु सेना में कई खतरनाक और एडवांस्ड विमान शामिल हैं. अमेरिका के B-52 बॉम्बर और स्टील्थ B-2 बॉम्बर को दुनिया में सबसे खतरनाक बमवर्षक विमानों में गिना जाता है.
B-2 Bomber vs B-52 Cost: अमेरिका के इन दोनों विमानों को काफी खतरनाक माना जाता है. दोनों विमान अलग-अलग भूमिका निभाने में सक्षम है. लेकिन वहीं जब बात इन दोनों विमानों को उड़ाने वाले खर्च की आती है, तो B-2 बॉम्बर इस मामले में B-52 बॉम्बर को काफी पीचे छोड़ देता है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि B-52 बॉम्बर विमान को उड़ाना B-2 बॉम्बर के मुकाबले सस्ता क्यों है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .

Canada AIR Strike Weapons: DSCA के मुताबिक कनाडा ने अपनी एयर-टू-ग्राउंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रिसिजन-गाइडेड बम, गाइडेंस किट और टेस्ट सिस्टम की मांग की है. इस पैकेज में हज़ारों स्मॉल डायमीटर बम (SDB-I और SDB-II), JDAM गाइडेंस किट, प्रैक्टिस बम, टेस्ट व्हीकल और भारी जनरल-पर्पज बम शामिल हैं.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.




