)
सैनिक जेब में रखकर चलेंगे मौत का पैकेट! अमेरिकी सेना का नैनो ड्रोन Black Hornet 4 तैयार, दुश्मन को जिंदा जला देगा.
Zee News
American Army Black Hornet Nano Drone: इसके लिए 1st बटालियन, 166th रेजिमेंट से जुड़े इन्फैंट्री कैडर ने सोल्जर बॉर्न सेंसर (SBS) ट्रेनिंग पूरी की. इस ट्रेनिंग में Teledyne FLIR के नैनो ड्रोन ब्लैक हॉर्नेट 4 का इस्तेमाल किया गया है. यह बेहद छोटे आकार का जासूस ड्रोन है.
American Army Black Hornet Nano Drone: अमेरिकी सेना अपनी इन्फैंट्री यूनिट्स की जासूसी और निगरानी क्षमता को मजबूत कर रही है. इसके लिए 1st बटालियन, 166th रेजिमेंट से जुड़े इन्फैंट्री कैडर ने सोल्जर बॉर्न सेंसर (SBS) ट्रेनिंग पूरी की. इस ट्रेनिंग में Teledyne FLIR के नैनो ड्रोन ब्लैक हॉर्नेट 4 का इस्तेमाल किया गया है. यह बेहद छोटे आकार का जासूस ड्रोन है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .

Canada AIR Strike Weapons: DSCA के मुताबिक कनाडा ने अपनी एयर-टू-ग्राउंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रिसिजन-गाइडेड बम, गाइडेंस किट और टेस्ट सिस्टम की मांग की है. इस पैकेज में हज़ारों स्मॉल डायमीटर बम (SDB-I और SDB-II), JDAM गाइडेंस किट, प्रैक्टिस बम, टेस्ट व्हीकल और भारी जनरल-पर्पज बम शामिल हैं.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.




