
'हम 50 लाख रोजगार देने जा रहे हैं...', BPSC शिक्षकों को नियुक्त पत्र देने के बाद डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान!
AajTak
पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस समारोह में डिप्टी सीएम ने 50 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'आज से चार-पांच दिन पहले उन्होंने विधानसभा में घोषणा की कि हम हाफ सेंचुरी, मतलब पचास लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Choudhary) ने राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया है. पटना के गांधी मैदान में उन्होंने यह घोषणा BPSC शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद की. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अधिकारी मंच पर मौजूद थे.
दरअसल, रविवार को बिहार सरकार ने बीपीएससी TRE-3 भर्ती अभियान में चयनित 51 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. पटना के गांधी मैदान में नव निर्वाचित शिक्षकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 10,739 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि राज्य के बाकी 31 जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किए गए.
50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार का ऐलान!
गांधी मैदान में आयोजित इस समारोह में डिप्टी सीएम ने 50 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'आज से चार-पांच दिन पहले उन्होंने विधानसभा में घोषणा की कि हम हाफ सेंचुरी, मतलब पचास लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे. इतना ऐतिहासिक कार्य करने वाला देश में कोई मुख्यमंत्री नहीं है. आपने स्वयं महसूस किया होगा कि कल तक "डिग्री लाओ, नौकरी पाओ" के माध्यम से लोग कहते थे कि बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता नहीं है, लेकिन मैं यह जरूर गारंटी देता हूं कि आज जो BPSC से सभी शिक्षक आए हैं, वे एक-एक व्यक्ति गुणवत्ता के साथ हमारे बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगे.'
यह भी पढ़ें: बिहार: 51 हजार युवाओं को होली गिफ्ट! CM नीतीश कुमार ने TRE-3 शिक्षकों को सौंपे ज्वॉइनिंग लेटर
60,000 करोड़ सिर्फ शिक्षक और शिक्षा विभाग को डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'जब हम बजट पेश कर रहे थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जब बिहार का बजट पेश कर रहे थे तो 3,17,000 करोड़ के बजट में 60,000 करोड़ सिर्फ शिक्षक और शिक्षा विभाग को देने का काम किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जिस तरह आपको पटना-पाठन के लिए, ग्रामीण इलाकों में तमाम बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकारी नौकरी देने का कार्य किया है.'

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.










