
'हमास के हमले के बारे में पहले से पता था...', इजरायल ने 6 फोटो जर्नलिस्ट पर लगाए ये आरोप
AajTak
ऑनेस्टरिपोर्टिंग की रिपोर्ट में छह फ्रीलांस फोटोजर्नलिस्ट की पहचान की गई है. जिनके नाम हसन इस्लियाह, यूसुफ मसूद, अली महमूद, हातेम अली, मोहम्मद फाक अबू मुस्तफा और यासेर क्यूदिह हैं. ये सभी फोटोजर्नलिस्ट सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान वहां मौजूद थे. ये फ्रीलांस जर्नलिस्ट रॉयटर्स, द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) और द न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए काम कर रहे थे.
सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इस हमले के बाद इजरायल और हमास की जंग ने भयावह रूप ले लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों ओर से लोग मारे गए हैं. लेकिन इजरायल की एक डिप्लोमैट के गंभीर आरोपों ने एक नई बहस छेड़ दी है.
कनाडा में इजरायल की डिप्लोमैट ने ग्लोबल न्यूज एजेंसियों और बड़े मीडिया हाउसेज के लिए काम कर रहे गाजा के फ्रीलांस फोटोजर्नलिस्ट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने दावा किया कि गाजा के इन फोटोजर्नलिस्ट्स को सात अक्टूबर के हमास हमले की पहले से जानकारी थी. इस हमले में हमास ने 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी थी और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था.
टोरंटो में इजरायल की कॉन्सुल जनरल इदित शमीर (Idit Shamir) ने इजरायल के एक मीडिया वॉचडॉग ऑनेस्टरिपोर्टिंग (HonestReporting) की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा कि जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल की सीमा पर हमला किया. उस समय ये फोटोजर्नलिस्ट वहां पहले से मौजूद थे. इससे यह संदेह बढ़ता है कि इन पत्रकारों को सात अक्टूबर के हमले की पहले से ही जानकारी थी.
इदित शमीर ने गाजा के इन दो फ्रीलांस पत्रकारों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये पत्रकार गाजा बॉर्डर पर हमास के हमले को कवर कर रहे थे. इनमें से एक तस्वीर में गाजा के स्थानीय पत्रकार हसन इस्लियाह (Hasan Eslaiah) को हमास चीफ याहया सिनवार (Yahya Sinwar) किस करते देखे जा सकते हैं.
बता दें कि ऑनेस्टरिपोर्टिंग की रिपोर्ट में छह फ्रीलांस फोटोजर्नलिस्ट की पहचान की गई है. जिनके नाम हसन इस्लियाह, यूसुफ मसूद, अली महमूद, हातेम अली, मोहम्मद फाक अबू मुस्तफा और यासेर क्यूदिह हैं. ये सभी फोटोजर्नलिस्ट सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान वहां मौजूद थे. ये फ्रीलांस जर्नलिस्ट रॉयटर्स, द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) और द न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए काम कर रहे थे. इन्होंने सात अक्टूबर को हमास के लड़ाकों द्वारा इजरायली टैंक को जलाने, इजरायलियों को बंधक बनाने और शवों को ले जाती तस्वीरें भी खींची थी.
इससे पहले सोशल मीडिया पर इन फ्रीलांस पत्रकारों की तस्वीरों वाली सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई थीं, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया. इन तस्वीरों में हसन इस्लियाह को उस इजरायली टैंक के सामने खड़े देखा जा सकता है, जिसे हमास ने जब्त कर लिया था. उन्हें प्रेस की बुलेटप्रूफ वेस्ट और हेलमेट के बिना रिपोर्टिंग करते देखा जा सकता है.

गाजा पुनर्विकास के लिए ट्रंप की शांति योजना के तहत 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद उसके अध्यक्ष होंगे. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष समाप्त करने की व्यापक योजना के तहत गाजा के पुनर्विकास के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' में नामित किया गया है. देखें अमेरिकी से जुड़ी बड़ी खबरें.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री की अगुवाई में US कॉन्सुलेट तक मार्च निकाला गया. जबकि डेनमार्क और यूरोप ने NATO मौजूदगी बढ़ाने का संकेत दिया है. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने से जुड़े बयान दिए हैं, जिसके बाद लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है.

अमेरिका और ईरान में इस समय टकराव देखने को मिल रहा है. अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दे रहा है. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार धमकियों के बावजूद ईरान पर सीधे हमले से क्यों बच रहा अमेरिका? देखें श्वेतपत्र.

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. वहीं अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, ईरान ने इजरायल के आठ प्रमुख शहरों पर हमले की योजना तैयार की है. इस बढ़ती तनाव की स्थिति से मध्य पूर्व में सुरक्षा खतरे और बढ़ सकते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए ट्रंप को ईरान में हुई मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें 'अपराधी' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में हालिया अशांति अमेरिका की साजिश है और ट्रंप ने खुद इसमें दखल देकर प्रदर्शनकारियों को उकसाया.

व्हाइट हाउस ने गाजा को फिर से बसाने और उस पर शासन के लिए बने 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों की लिस्ट जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर सदस्य होंगे. देखें दुनिया आजतक.







