
'हमारे एक्शन और भारत के हमले एक जैसे नहीं...', पाकिस्तानी मौलाना की ल्यारी वाली बात ख्वाजा आसिफ को चुभ गई
AajTak
कराची के ल्यारी में पहुंचे मौलाना फजलुर रहमान ने जब कहा कि भारत ने मुरीदके और बहावलपुर पर हमला कर क्या गलत किया तो पाकिस्तान में सनसनी मच गई. मौलाना ने ये सवाल पाकिस्तान की अफगानिस्तान पॉलिसी को लेकर पूछा था. अब बैकफुट पर आई शहबाज सरकार सफाई दे रही है.
पाकिस्तान के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर से अफगानिस्तान और इंडियन स्ट्राइक को लेकर सवाल पूछा तो शहबाज सरकार बैकफुट पर आ गई. 21 दिसंबर को कराची के ल्यारी पहुंचे मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान फौज के सीनियर जनरलों और हुक्मरानों से दो टूक पूछा था कि अगर आप काबुल पर अपने हमले को जायज ठहराते हो तो भारत ने मुरीदके और बहावलपुर पर हमलाकर क्या गलत किया?
मौलाना फजलुर रहमान के सवाल से पाकिस्तान की सियासत में सनसनी मच गई है. क्योंकि पाकिस्तान के एक बड़े नेता ने पाकिस्तान की सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाया है.
अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल) (JUI-F) के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान के बयान पर सफाई दे रहे हैं. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत, उसके एजेंटों और समर्थकों द्वारा उठाए गए किसी भी संदेह का जवाब मुल्क दे रहा है.
नहीं हो सकती है तुलना
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ इस्लामाबाद की कार्रवाई और मई में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बिना किसी उकसावे के की गई कार्रवाई के बीच तुलना को "गलत और अनुचित" बताया. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारे एक्शन और भारत का हमला एक जैसा नहीं है और इसकी तुलना नहीं की जा सकती है.
बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 7 मई 2025 को पाकिस्तान पर हमला किया था. इस दौरान भारत ने मुरीदके और बहावलपुर समेत कई आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया था.

अमेरिका के प्रमुख अखबार The New York Times में प्रकाशित एक रिपोर्ट ने बांग्लादेश में 19 दिसंबर को हुई मोब लिंचिंग की घटना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. यह रिपोर्ट 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास के खिलाफ सत्ता की कट्टरपंथियों द्वारा की गई हिंसा पर आधारित थी, लेकिन रिपोर्ट में इस घटना को सीधे तौर पर प्रस्तुत करने के बजाय इसे दक्षिण एशिया के धार्मिक असहिष्णुता से जुड़े मुद्दे के तहत पेश किया गया.

अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने मंगलवार को एपस्टीन जांच से जुड़े करीब 30,000 पन्नों के दस्तावेज और दर्जनों वीडियो क्लिप जारी किए हैं. दस्तावेजों में शामिल एक ईमेल, जिसकी तारीख 7 जनवरी 2020 है, में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन के निजी जेट से 1993 से 1996 के बीच कम से कम 8 बार सफर किया था.

दिसंबर में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या ने एक बार फिर बांग्लादेश को संकट के मुहाने पर खड़ा कर दिया है. जाहिर है कि यह असंतोष यूं ही नहीं है. कुछ ताकतें ऐसी हैं जो नहीं चाहती हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच शांतिपूर्ण संबंध स्थापित हो सके. बांग्लादेश के कार्यकारी राष्ट्रपति मोहम्मद युनूस को भी इसमें ही फायद दिखता है.

बांग्लादेश में हालिया घटनाएं महज संयोग हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा... इस सवाल ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. एक विशेष वीडियो के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैय्यबा प्रमुख हाफिज सईद की उस रणनीति का खुलासा हुआ है, जिसमें बांग्लादेश को भारत के खिलाफ नए लॉन्चपैड के तौर पर इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है.

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमलों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन की योजना बनाई है. दिल्ली में वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों ने बांग्लादेश उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया है. इन प्रदर्शनों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. य








