
हमने पाकिस्तान की आक्रामकता, रक्षात्मक क्षमता और मनोबल... तीनों को तोड़ दिया: विंग कमांडर व्योमिका सिंह
AajTak
सीजफायर की घोषणा के बाद रक्षा मंत्रालय (MoD) की विशेष ब्रीफिंग भी हुई. इसमें भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से स्पष्ट किया गया कि पाकिस्तान की हालिया सूचना अभियानों (misinformation campaigns) के पीछे कोई सच्चाई नहीं है. विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल कुरैशी और कमांडर नायर ने एक-एक कर पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोली और भारत की सैन्य स्थिति को पूरी मजबूती के साथ दुनिया के सामने रखा.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति घोषणा की. इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी. विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया आज दोपहर में 3 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को कॉल किया. और दोनों के बीच में ये सहमति बनी कि दोनों तरफ से मिलिट्री एक्शन पूरी तरह रुक जाएगा.
इसके कुछ देर बाद रक्षा मंत्रालय (MoD) की विशेष ब्रीफिंग भी हुई. इसमें भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से स्पष्ट किया गया कि पाकिस्तान की हालिया सूचना अभियानों (misinformation campaigns) के पीछे कोई सच्चाई नहीं है. विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल कुरैशी और कमांडर नायर ने एक-एक कर पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोली और भारत की सैन्य स्थिति को पूरी मजबूती के साथ दुनिया के सामने रखा.
पाकिस्तान के झूठे दावे और भारत की सख्त प्रतिक्रिया
इस दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की ओर से फैलाए गए उन दावों को झूठा बताया जिसमें कहा गया था कि भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है. हमारे सभी ठिकाने सुरक्षित हैं.“ उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की फॉरवर्ड एम्युनिशन डंप्स भी पूरी तरह सुरक्षित हैं.
पाकिस्तान द्वारा यह दावा किया गया था कि भारत ने धार्मिक स्थलों पर हमला किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विंग कमांडर सिंह ने कहा, "भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना संविधान के मूल्यों की सच्ची प्रतिनिधि है. भारतीय सेना ने कभी भी किसी भी धर्मस्थल को निशाना नहीं बनाया है."
पाकिस्तान को हुआ है भारी नुकसान

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










