
'हताशा में सारी हदें पार...', कांग्रेस MP ने अल-कायदा से की RSS की तुलना तो BJP ने दिया ये जवाब
AajTak
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर की ओर से आरएसएस की तुलना आतंकी संगठन अल-कायदा से किए जाने के बाद सियासी विवाद तेज हो गया है. टैगोर ने आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया, जिस पर बीजेपी, आरएसएस और सहयोगी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई. बीजेपी ने इसे वोट बैंक की राजनीति बताते हुए कहा कि एक सदी से राष्ट्र सेवा करने वाले संगठन को आतंकी कहना अपमानजनक है.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना आतंकी संगठन अल-कायदा से किए जाने के बाद बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. टैगोर ने आरएसएस पर 'नफरत फैलाने' का आरोप लगाया था. उन्होंने यह विवादित टिप्पणी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता की तारीफ किए जाने की प्रतिक्रिया में की थी.
मणिकम टैगोर ने क्या कहा?
मणिकम टैगोर ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'आरएसएस नफरत फैलाने वाला संगठन है. यह नफरत पैदा करता है और उसे बढ़ावा देता है. यह संगठन अल-कायदा जैसा है. अल-कायदा भी एक संगठित समूह है जो नफरत और आतंक फैलाता है. आरएसएस से सीखने जैसा कुछ नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'सीखने की बात हो तो अच्छे लोगों और 140 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी से सीखना चाहिए, जिसने लोगों को जोड़ने का काम किया और महात्मा गांधी ने उसे जन आंदोलन बनाया.'
बीजेपी ने जताई कड़ी आपत्ति
टैगोर के इस बयान पर बीजेपी, आरएसएस और सहयोगी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक हताशा में सारी हदें पार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि एक सदी से राष्ट्र सेवा करने वाले संगठन को आतंकी बताना सभी राष्ट्रवादियों का अपमान है. पूनावाला ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप है.
आरएसएस ने भी दिया कड़ा जवाब

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भारत की चिंता के बाद ढाका ने भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान को 'तथ्यहीन' बताया है. बांग्लादेश सरकार ने कहा कि कुछ आपराधिक घटनाओं को हिंदुओं के खिलाफ उत्पीड़न के रूप में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और भारत में इनका इस्तेमाल बांग्लादेश विरोधी माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है.

टीएमसी ने 2026 बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है. बीजेपी ने इसे सीधा-सीधा घुसपैठ और तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़ दिया है और ये आरोप ऐसे वक्त में लगे हैं जब घुसपैठ का मुद्दा बंगाल की राजनीति की धुरी बन चुका है. हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद के निर्माण की शुरुआत करके बंगाल की मिट्टी में ध्रुवीकरण को नया रंग दिया है. तो क्या बंगाल में स्लोगन के सहारे राजनीति होगी या फिर फैसला मुद्दों पर होगा? देखें दंगल.

केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व से जंगल की अनसुनी कहानियां सामने आई हैं. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अजय दुबे ने बताया कि शेर क्यों ज़्यादातर समय आराम करते हैं, हाथियों के झुंड की अगुवाई हथिनी क्यों करती है और लाखों विल्डबीस्ट-ज़ेब्रा हर साल पलायन क्यों करते हैं. यह रिपोर्ट जंगल के संतुलन और जीवन के संघर्ष को दिखाती है.

नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करने को लेकर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि वैकल्पिक ईंधन को अपनाना अब जरूरी है, वरना यूरो 6 जैसे कड़े इमिशन नॉर्म्स लागू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कंपनियों ने 100 फीसदी इथेनॉल और सीएनजी से चलने वाले फ्लेक्स इंजन ट्रैक्टर तैयार कर लिए हैं.

वाटरमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् और जल संरक्षण कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को पत्र लिखकर अरावली की नई परिभाषा वाले सुप्रीम कोर्ट के 20 नवंबर के फैसले पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हालिया फैसले से अरावली में खनन को बढ़ावा मिलेगा और थार मरुस्थल के दिल्ली तक फैलने का खतरा है.








