
'वो हमले हिंदुओं पर नहीं थे...', अल्पसंख्यकों को लेकर भारत ने जताई चिंता तो बौखला उठा बांग्लादेश
AajTak
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भारत की चिंता के बाद ढाका ने भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान को 'तथ्यहीन' बताया है. बांग्लादेश सरकार ने कहा कि कुछ आपराधिक घटनाओं को हिंदुओं के खिलाफ उत्पीड़न के रूप में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और भारत में इनका इस्तेमाल बांग्लादेश विरोधी माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है.
हालिया घटनाओं को देखते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भारत ने चिंता जताई थी, जिस पर अब पड़ोसी मुल्क ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की टिप्पणियों को 'तथ्यहीन' बताया है.
बांग्लादेश सरकार ने कहा है कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर फैलाए जा रहे गलत और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए दावों को वह पूरी तरह खारिज करती है. सरकार का कहना है कि बांग्लादेश में लंबे समय से सभी समुदायों के बीच शांति और भाईचारे की परंपरा रही है.
'आपराधिक घटनाओं को हिंदुओं पर हमला बताया जा रहा'
बयान में कहा गया है कि कुछ आपराधिक घटनाओं को जानबूझकर हिंदुओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर उत्पीड़न के रूप में दिखाया जा रहा है. बांग्लादेश का आरोप है कि भारत के कुछ हिस्सों में इन घटनाओं का गलत इस्तेमाल करके बांग्लादेश के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है और आम लोगों को बांग्लादेश, उसके दूतावासों और संस्थानों के खिलाफ भड़काया जा रहा है.
बांग्लादेश सरकार का नया दावा
बांग्लादेश सरकार ने दावा किया, 'भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जिस व्यक्ति का जिक्र किया गया था, वह एक नामजद अपराधी था. उसकी मौत उस समय हुई, जब वह एक मुस्लिम साथी के साथ जबरन वसूली कर रहा था. बाद में उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना को अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार से जोड़ना गलत और भ्रामक है.'

नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करने को लेकर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि वैकल्पिक ईंधन को अपनाना अब जरूरी है, वरना यूरो 6 जैसे कड़े इमिशन नॉर्म्स लागू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कंपनियों ने 100 फीसदी इथेनॉल और सीएनजी से चलने वाले फ्लेक्स इंजन ट्रैक्टर तैयार कर लिए हैं.

वाटरमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् और जल संरक्षण कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को पत्र लिखकर अरावली की नई परिभाषा वाले सुप्रीम कोर्ट के 20 नवंबर के फैसले पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हालिया फैसले से अरावली में खनन को बढ़ावा मिलेगा और थार मरुस्थल के दिल्ली तक फैलने का खतरा है.

अनंतनाग में एक कार्यक्रम के दौरान पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने देश में बढ़ती भीड़ और हिंसा को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने जिस भारत की कल्पना की थी, वह अब ‘लिंचिस्तान’ में बदल गया है. उन्होंने इसे देश के भविष्य के लिए खतरनाक बताया. महबूबा मुफ्ती के अनुसार, देश को ऐसे माहौल से बाहर निकालने के लिए गंभीर आत्ममंथन की जरूरत है.

सिक्किम के गोएचा ला ट्रेकिंग रूट पर दुखद घटना हो गई. यूपी से ट्रेकिंग के लिए पहुंचे एक 45 वर्षीय व्यक्ति की करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर तबीयत बिगड़ गई. साथियों और गाइड्स ने प्राथमिक उपचार दिया और रेस्क्यू की कोशिश भी की गई, लेकिन दुर्गम रास्ते और ऊंचाई की वजह से समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और ट्रेकर की मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जनता उन्नयन पार्टी (JUP) प्रमुख हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन पर हुमायूं कबीर के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) से कथित मारपीट का आरोप है. इस बीच बाबरी मस्जिद और आगामी चुनावों को लेकर हुमायूं कबीर के बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

दिल्ली में वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद अवैध रूप से रह रहे सात नाइजीरियन नागरिकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सभी की मेडिकल जांच कराई गई, जिसके बाद फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) ने उनके डिपोर्टेशन का आदेश दे दिया. फिलहाल, औपचारिकताएं पूरी होने तक सभी को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.







