
'भारत में उस्मान हादी के हत्यारे...', बांग्लादेश के आरोपों का इंडियन फोर्सेज ने दिया जवाब
AajTak
मेघालय में सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेश पुलिस के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपी भारत में घुस आए हैं. BSF और मेघालय पुलिस दोनों ने स्पष्ट किया कि सीमा पार किसी भी तरह की घुसपैठ का कोई प्रमाण या खुफिया जानकारी नहीं है.
मेघालय में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बांग्लादेश पुलिस के उस दावे को रविवार को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि इंकिलाब मंच नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपी मेघालय सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुए हैं. BSF अधिकारियों ने इन आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया.
BSF ने बांग्लादेश पुलिस के दावे को बताया निराधार
रिपोर्ट के मुताबिक मेघालय में BSF के महानिरीक्षक ओपी उपाध्याय ने कहा कि ये दावे पूरी तरह बेबुनियाद हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि हलुआघाट सेक्टर से किसी भी व्यक्ति के अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर मेघालय में प्रवेश करने का कोई सबूत नहीं है. उनके अनुसार, BSF को न तो ऐसी किसी घुसपैठ का पता चला है और न ही इस संबंध में कोई रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
इससे पहले, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया था कि हत्या के मामले के दो मुख्य संदिग्ध स्थानीय सहयोगियों की मदद से मेघालय के गारो हिल्स क्षेत्र में दाखिल हुए हैं. अधिकारी ने यह भी कहा था कि जिन दो लोगों ने आरोपियों की मदद की, उन्हें भारतीय एजेंसियों ने हिरासत में लिया है.
सीमा पर हाई अलर्ट, अवैध घुसपैठ पर कड़ी निगरानी
हालांकि, मेघालय पुलिस ने भी इस दावे को खारिज कर दिया. राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गारो हिल्स में संदिग्धों की मौजूदगी की पुष्टि करने वाली कोई भी खुफिया सूचना उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस इकाइयों को किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली है और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय लगातार जारी है.

नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करने को लेकर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि वैकल्पिक ईंधन को अपनाना अब जरूरी है, वरना यूरो 6 जैसे कड़े इमिशन नॉर्म्स लागू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कंपनियों ने 100 फीसदी इथेनॉल और सीएनजी से चलने वाले फ्लेक्स इंजन ट्रैक्टर तैयार कर लिए हैं.

वाटरमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् और जल संरक्षण कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को पत्र लिखकर अरावली की नई परिभाषा वाले सुप्रीम कोर्ट के 20 नवंबर के फैसले पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हालिया फैसले से अरावली में खनन को बढ़ावा मिलेगा और थार मरुस्थल के दिल्ली तक फैलने का खतरा है.

अनंतनाग में एक कार्यक्रम के दौरान पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने देश में बढ़ती भीड़ और हिंसा को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने जिस भारत की कल्पना की थी, वह अब ‘लिंचिस्तान’ में बदल गया है. उन्होंने इसे देश के भविष्य के लिए खतरनाक बताया. महबूबा मुफ्ती के अनुसार, देश को ऐसे माहौल से बाहर निकालने के लिए गंभीर आत्ममंथन की जरूरत है.

सिक्किम के गोएचा ला ट्रेकिंग रूट पर दुखद घटना हो गई. यूपी से ट्रेकिंग के लिए पहुंचे एक 45 वर्षीय व्यक्ति की करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर तबीयत बिगड़ गई. साथियों और गाइड्स ने प्राथमिक उपचार दिया और रेस्क्यू की कोशिश भी की गई, लेकिन दुर्गम रास्ते और ऊंचाई की वजह से समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और ट्रेकर की मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जनता उन्नयन पार्टी (JUP) प्रमुख हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन पर हुमायूं कबीर के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) से कथित मारपीट का आरोप है. इस बीच बाबरी मस्जिद और आगामी चुनावों को लेकर हुमायूं कबीर के बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

दिल्ली में वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद अवैध रूप से रह रहे सात नाइजीरियन नागरिकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सभी की मेडिकल जांच कराई गई, जिसके बाद फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) ने उनके डिपोर्टेशन का आदेश दे दिया. फिलहाल, औपचारिकताएं पूरी होने तक सभी को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.







