
स्मृति मंधाना के इमोशनल मोमेंट में साथ नहीं छोड़ेंगी जेमिमा रोड्रिग्स , 'कुर्बान' करेंगी WBBL
AajTak
ब्रिस्बेन हीट की भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स इस WBBL सीजन में वापसी नहीं करेंगी. उन्होंने स्मृति मंधाना की शादी टलने के बाद भारत में ही रहने का फैसला किया. टीम और फ्रेंचाइज़ी ने उनके फैसले का सम्मान किया.
क्रिकेट मैदान पर जेमिमा रोड्रिग्स की मुस्कुराहट हमेशा ऊर्जा भर देती है, लेकिन इस बार उनके फैसले के पीछे एक खिलाड़ी नहीं, एक इंसान की संवेदनाएं खड़ी थीं. स्मृति मंधाना के परिवार में अचानक आई मुश्किलों ने जेमिमा को क्रिकेट से ज्यादा दोस्ती और साथ निभाने का महत्व याद दिलाया. इसी वजह से उन्होंने WBBL (Women's Big Bash League) के बीच सीजन छोड़कर भारत में ही रुकने का बड़ा फैसला लिया- एक ऐसा फैसला, जो बताता है कि कभी-कभी खेल से भी ज्यादा जरूरी हो जाता है इंसानियत का फर्ज.
ब्रिस्बेन हीट ने पुष्टि कर दी है कि भारतीय स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स अब इस सीजन में WBBL में वापसी नहीं करेंगी. उन्होंने टीम से भारत में ही रहने की अनुमति मांगी थी, जिसे फ्रेंचाइजी ने स्वीकार कर ली है. यह फैसला उनकी करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना की शादी टलने के बाद सामने आया है.
जेमिमा होबार्ट हेरिकेन्स के खिलाफ मुकाबले के तुरंत बाद भारत लौटी थीं. वह मंधाना की शादी का हिस्सा बनने आई थीं, लेकिन यह आयोजन उस वक्त स्थगित कर दिया गया, जब स्मृति मंधाना के पिता अचानक बीमार हो गए. इसके बाद जेमिमा ने भारत में ही रुककर परिवार के साथ रहने का फैसला किया.
ब्रिस्बेन हीट ने एक बयान में कहा कि वे जेमिमा के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और उनकी प्राथमिकता खिलाड़ियों की भलाई है. फ्रेंचाइजी के CEO टेरी स्वेंसन ने कहा - 'जेमिमा के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. भले ही वे आगे WBBL का हिस्सा नहीं बन पाएंगी, लेकिन हम उनके भारत में रहने के फैसले का समर्थन करते हैं. हीट टीम उनकी और स्मृति मंधाना के परिवार की पूरी तरह से शुभकामनाएं करती है.'
स्वेंसन ने बताया कि जेमिमा ने टीम को संदेश भेजकर अपनी निराशा जताई कि वह इस सीजन में दोबारा नहीं लौट पाएंगी, लेकिन साथ ही उन्होंने क्लब और फैंस को धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने परिस्थितियों को समझा.
उधर, टीम अभी भी इस सीजन की पहली जीत की तलाश में है. पिछले मैच में उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स से आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था. अब उनका अगला मुकाबला शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ एडिलेड ओवल में होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












