
सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित हुईं राष्ट्रपति द्रौैपदी मुर्मू, दोनों देशों ने तीन समझौतों पर मिलाए हाथ
AajTak
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरिनाम का दौरा कर रही हैं. राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखियन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान, "ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ द येलो स्टार" दिया है. द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 'यह सम्मान दोनों देशों (भारत और सूरीनाम) में महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और प्रोत्साहन के प्रकाश स्तंभ के रूप में कार्य करता है और ऐसे में यह और भी सार्थक हो जाता है.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस वक्त सूरीनाम दौरे पर हैं. सोमवार को यहां राष्ट्रपति को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से यह पुरस्कार प्राप्त किया और कहा कि, 'यह सम्मान पूरे भारत के लोगों के लिए महत्व रखता है.. राष्ट्रपति ने कहा कि "मैं यह सम्मान भारतीय-सूरीनाम समुदाय की आने वाली पीढ़ियों को भी समर्पित करती हूं, जिन्होंने हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है." इसके साथ ही उन्होंने इस सम्मान को महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए भी परिभाषित किया.
सम्मान को बताया महत्वपूर्ण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 5 जून को राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखियन ने सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान, "ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ द येलो स्टार" प्रदान किया है. इसे पाने वाली द्रौपदी मुर्मू पहली भारतीय महिला राष्ट्रपति भी हैं. द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 'यह सम्मान दोनों देशों (भारत और सूरीनाम) में महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और प्रोत्साहन के प्रकाश स्तंभ के रूप में कार्य करता है और ऐसे में यह और भी सार्थक हो जाता है.'
सूरीनाम में भारतीयों के आगमन के पचास साल पूरे इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सूरीनाम के समकक्ष चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात की और रक्षा, आईटी और क्षमता निर्माण सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत किए जाने को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही दोनों पक्षों ने स्वास्थ्य और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में 4 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग (MOU) भी साइन किए हैं. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम में भारतीयों के आगमन के 150 साल पूरे होने के अवसर पर डाक टिकटों के विशेष कवर भेंट किए गए. इस मौके पर, मुर्मू ने कहा कि भारत की तरह सूरीनाम में भी कई जाति, धर्मों और भाषाएं बोलने वाले लोग रहते हैं. भारत और सूरीनाम की दोस्ती ऐतिहासिक है और सांस्कृतिक संबंधों पर बनी है. हालांकि, दोनों देशों के बीच व्यापार क्षमता से काफी कम है. द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए सहयोग बढ़ाने की जरूरत है. रक्षा, आयुर्वेद और फार्मा क्षेत्र में सहयोग और बढ़ाया जा सकता है.
पद संभालने के बाद पहली राजकीय यात्रा बता दें कि भारत से सूरीनाम की आखिरी राष्ट्रपति यात्रा 2018 में हुई थी. भारत, सूरीनाम के संबंध मैत्रीपूर्ण हैं और भारतीय डायस्पोरा के कारण विशेष महत्व रखते हैं. बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के निमंत्रण पर 4-6 जून की राजकीय यात्रा पर सूरीनाम में हैं. यह उनकी सूरीनाम की पहली यात्रा है. राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद उनकी पहली राजकीय यात्रा भी है.

पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत के लियानयुंगांग में शुवेई न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण की शुरुआत हो गई है, जो चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पहली परमाणु परियोजना है. यह दुनिया की पहली परियोजना है जिसमें हुआलोंग वन और हाई टेम्परेचर गैस कूल्ड रिएक्टर को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे बिजली के साथ हाई-क्वालिटी स्टीम भी तैयार होगी.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के दबाव के खिलाफ डेनमार्क के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें कोपेनहेगन में अमेरिकी दूतावास तक मार्च भी शामिल रहा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे पर दबाव बढ़ाते हुए डेनमार्क समेत आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 1 फरवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.

यूक्रेन पर रूस ने एक ही रात में 200 से अधिक स्ट्राइक ड्रोन दागकर भीषण हमला किया है. इस हमले में सुमी, खार्किव, नीप्रो और ओडेसा सहित कई इलाके निशाने पर रहे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन हमलों के बीच देश की आंतरिक मजबूती और मरम्मत दलों के काम की सराहना की है.

गाजा पुनर्विकास के लिए ट्रंप की शांति योजना के तहत 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद उसके अध्यक्ष होंगे. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष समाप्त करने की व्यापक योजना के तहत गाजा के पुनर्विकास के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' में नामित किया गया है. देखें अमेरिकी से जुड़ी बड़ी खबरें.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री की अगुवाई में US कॉन्सुलेट तक मार्च निकाला गया. जबकि डेनमार्क और यूरोप ने NATO मौजूदगी बढ़ाने का संकेत दिया है. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने से जुड़े बयान दिए हैं, जिसके बाद लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है.








