
'सूरज शिल्पा शेट्टी की तरह खूबसूरत...', दिग्गज ज्योफ्री बायकॉट के इस कमेंट पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू
AajTak
नवजोत सिद्धू ने एजेंडा आजतक के दौरान अंग्रेज दिग्गज ज्योफ्री बायकॉट से जुड़ा किस्सा सुनाया. सिद्धू के जवाब से तब बायकॉट चकित रह गए थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट, 136 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया था.
Agenda Aaj Tak 2024: एजेंडा आजतक के दूसरे दिन (14 दिसंबर) 'ठोको ताली!' सेशन में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भाग लिया. नवजोत सिद्धू ने इस दौरान अपने जिंदगी से जुड़े राज खोले. सिद्धू ने इस दौरान बताया कि कैसे उन्होंने टीम इंडिया में दोबारा कमबैक किया. सिद्धू ने 187 वर्ल्ड कप का किस्सा सुनाया, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी. वो मुकाबला भारत सिर्फ 1 रन से हार गया था.
नवजोत सिद्धू कहते हैं, 'संकल्प लिया था कि इंडिया के लिए दोबारा जरूर खेलूंगा. शीशमहल टूर्नामेंट में 7 शतक बनाए. दिल्ली में ऐसे छक्के मारे थे कि गेंदें गुम हो जाती थीं. जब इंडियन टीम में सेलेक्ट हुआ तो पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था. वो फ्रेंडली मैच था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कौन हार बर्दास्त करता है. मैं वहां मंजूर इलाही की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गया. चार साल के गैप के बाद वो मेरा पहला मुकाबला था. बाहर गुच्ची पाजी (सिद्धू के कोच) मौजूद थे, जिन्होंने मुझे पंजाबी में जमकर गाली दी. उन्होंने मुझे कहा कि आराम-आराम से खेलना चाहिए था.'
फिर सिद्धू ने 1987 वर्ल्ड कप का किस्सा सुनाते हुए कहा, 'मुझे सवेरे छह बजे पता लगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुझे टीम में शामिल किया गया है. 9 बजे मैच शुरू होना था और तब सर्दी के दिन थे. हमलोग 271 रन चेज कर रहे थे. मनिंदर सिंह ने मुझे बताया कि गावस्कर आउट हो गए. फिर मैं मैदान पर बैटिंग करने उतरा, भीड़ भी काफी उत्साहित थी. मैं उस वक्त खुद से बात कर रहा था. तब मेरे दिमाग में गुच्ची पाजी की बातें याद आ रही थीं. मैंने पांच गेंदें डॉट खेलीं. दूसरी तरफ श्रीकांत थे जिन्होंने सिंगल लिया ही नहीं. श्रीकांत ने किसी तरह एक चौका लगाया. अब मैंने ठाना कि एक सिंगल लेना है. मैं पॉइंट की ओर खेलकर रन के लिए भागा. मैंने डीटीसी बस की तरह भागा था. डाइव मारकर मैं क्रीज तक किसी तरह पहुंचने में सफल रहा. उसके बाद गुच्ची पाजी की बातों को मैंने दिमाग से निकाल दिया. अगले दो ओवरों में मैंने चार छक्के और दो चौके लगाए. मैंने लगातार चार अर्धशतक लगाए, जिसे विराट कोहली ने बराबर किया.'
सिद्धू ने शेयर किया बायकॉट से जुड़ा किस्सा
सिद्धू कहते हैं, 'आगे चलकर मैं कमेंट्री की दुनिया में आया. वहां गए तो ज्योफ्ररी बायकॉट दिखे. उन दिनों आप जानने की कोशिश करते थे कि शिल्पा शेट्टी कौन है. बायकॉट ने मुझसे कहा कि कैसे हो. वो बोले कि सिद्धू मॉर्निग सन (सूरज) को देखो, वो शिल्पा शेट्टी की तरह खूबसूरत है. मैंने उनसे कहा कि वो आप को देखकर इसलिए मुस्कुराती है कि क्योंकि वो समझती हैं कि आप उनके पिता के बेस्ट फ्रेंड हैं. बायकॉट मेरे जवाब से चकित रह गए, उन्होंने कहा कि ये क्या हुआ. मैंने बायकॉट से कहा कि जब आपने पिछला बर्थडे मनाया था, तब मोमबत्तियों की कीमत बर्थडे केक से ज्यादा थी. मैं डेढ़ लाख रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर कमेंट्री करने गया था, लेकिन उसके बाद वो डेढ़ लाख 5 लाख में बदल गए. फिर 15 लाख हो गए.'

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







