
सुरक्षा बलों पर हमला, घातक विस्फोटक और ड्रोन... 'मौत का सामान' सप्लाई करने वालों के खिलाफ NIA की चार्जशीट
AajTak
सभी आठ आरोपी प्रतिबंधित संगठन के लिए कूरियर के रूप में काम कर रहे थे. उनमें से तीन को विस्फोटक, ड्रोन और एक लेथ मशीन की सप्लाई करते वक्त रास्ते में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य लोगों को बाद में पकड़ा गया.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) को घातक विस्फोटक, ड्रोन और अन्य उपकरण की सप्लाई करने के आरोप में शुक्रवार को आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. ये सभी नक्सली संगठन के लिए एक कूरियर के तौर पर काम कर रहे थे.
NIA ने इन सभी आरोपियों को आईपीसी की धारा 120(बी), 143, 147, 148 आर/डब्ल्यू 149, टीएसपीएस अधिनियम की धारा 8 (i)(ii), ईएस अधिनियम की धारा 5, 10 और 13 के तहत गिरफ्तार किया है. इन के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम-1967 यानी UAPA की धारा 18 और 20 के तहत भी कार्रवाई की गई है.
सभी आठ आरोपी प्रतिबंधित संगठन के लिए कूरियर के रूप में काम कर रहे थे. उनमें से तीन को विस्फोटक, ड्रोन और एक लेथ मशीन की सप्लाई करते वक्त रास्ते में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य लोगों को बाद में पकड़ा गया.
एनआईए की जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों पुनेम नागेश्वर राव, देवनुरी मल्लिकार्जुन राव और वोलेपोगुला उमाशंकर के कब्जे से बरामद विस्फोटक सामग्री उन्हें आरोपी जन्नू कोटि, अरेपल्ली श्रीकांत, तल्लापल्ली अरोग्यम और बोन्था महेंद्र ने सप्लाई की थी.
बाद के चार लोगों ने सोनाबोइना कुमारस्वामी से सामान खरीदा था, जिनके पास विस्फोटकों का कारोबार करने का लाइसेंस था. जांच से पता चला है कि पुनेम, देवानुरी और वोलेपोगुला की कूरियर तिकड़ी ने मार्च 2023 में माओवादियों को एक ड्रिलिंग मशीन खरीद कर सप्लाई की थी.
आरोपियों ने वामपंथी चरमपंथी संगठन सीपीआई (माओवादी) को सप्लाई करने के लिए मई 2023 में एक लेथ मशीन खरीदी थी. इन आरोपियों ने मई 2023 में माओवादियों के लिए एक ड्रोन भी खरीदा था, जिसका मकसद जंगल के अंदर सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जासूसी करना था. इसके बाद उन्हें सह-आरोपियों से सुरक्षा बलों पर हिंसक हमले करने के लिए विस्फोटक सामग्री मिली थी, जिसे भूमिगत हो चुके आरोपी माओवादियों को सप्लाई किया जाता था.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










