
सुरंग में परिवार सहित भागता दिखा इजरायल हमले का मास्टरमाइंड, सामने आया 'हमास के लादेन' का Video
AajTak
इजरायल ने हमास नेता याह्या सिनवार का एक वीडियो किया जारी किया है, जिसमें वो 10 अक्टूबर को खान यूनिस में स्थित टनल नेटवर्क से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसके साथ उसका भाई, पत्नी और बच्चे भी नजर आ रहे हैं. इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर हमले के मास्टरमाइंड सिनवार के मौजूदा ठिकाने का खुलासा करने से इनकार है.
चौतरफा दबाव के बावजूद इजरायली सेना का गाजा पट्टी पर भीषण हमला जारी है. इसी बीच इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एक वीडियो जारी करके दावा किया है कि 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद उसका मास्टरमाइंड अपने परिवार के साथ सुरंग के जरिए भागा था. 10 अक्टूबर को खान यूनिस में स्थित टनल नेटवर्क से वो गुजरते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसके साथ उसका भाई, पत्नी और बच्चे भी नजर आ रहे हैं. इजरायली सेना ने याह्या सिनवार के मौजूदा ठिकाने का खुलासा करने से इनकार है.
इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें याह्या सिनवार को अपने पत्नी और तीन बच्चों के साथ देखा जा सकता है. उनके साथ सबसे आगे सिनवार का भाई इब्राहिम है, जो टार्च की रौशनी में उन्हें आगे की ओर ले जा रहा है. इस वीडियो में सिनवार का चेहरा तो नहीं दिखता, लेकिन पीछे से शरीर की बनावट के आधार पर उनकी पहचान का दावा किया गया है. आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, 'सिनवार की खोज तब तक जारी रहेगी जब तक हम उसे जिंदा या मुर्दा पकड़ नहीं लेते हैं''. फैमिली संग सुरंग में भागते नजर आए हमास नेता याह्या सिनवार, देखें वीडियो...
याह्या सिनवार को बेहद खूंखार माना जाता है. उसे कई नामों से जाना जाता है. उसे कोई 'हमास का ओसामा बिन लादेन' कहता है, तो कोई 'खान यूनुस का जल्लाद'. इजरायल ने उसे 'आतंक का हिटलर' कहता है. इजरायल में हुए कत्लेआम का असली जिम्मेदार वही है. 1400 इजरायलियों की मौत और 230 बंधकों का मास्टरमाइंड है. याह्या सिनवार इतना क्रूर है कि हमास से गद्दारी और इजरायल से वफादारी के शक में फिलिस्तीनियों को तड़पा-तड़पा कर मारता है. वो बच्चों के साथ खुलेमंच बंदूकों की नुमाइश करता है.
सिनवार बच्चों की मासूमियत को आतंक के जहर से मार डालता है. उसके बाद बच्चों पर ज्यादती का इल्जाम इजरायल पर लगाता है. इजरायली सेना जब गाजा में दाखिल हुई तो वो अपने बिल में छुप गया था. यही वजह है कि इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने उसको बुजदिल कहा था. सिनवार अपने टनल नेटवर्क को अपनी ताकत बताया था. उसके मुताबिक, हमास की सबसे बड़ी ताकत उसके लड़ाके नहीं बल्कि उसका टनल नेटवर्क है. गाजा पट्टी में दो रास्ते हैं. एक सड़क का जिसे दुनिया देखती हैं.
इस पर गाजा में रहने वाले लोग आते-जाते हैं, लेकिन एक और रास्ता हैं, जो जमीन के नीचे है. उसी रास्ते में सीक्रेट रूट है. वही रूट जिसका इस्तेमाल हमास के आतंकी एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए करते हैं. उसका इस्तेमाल रॉकेट हमले के लिए किया जाता हैं. उसका इस्तेमाल इजरायल के हवाई हमले से बचने के लिए किया जाता है. यही वजह है कि इजरायल द्वारा लगातार किए जा रहे हवाई हमलों से बच जा रहे हैं. लेकिन इस बार इजरायली सेना के हौसले बुलंद है. वो किसी भी हाल में सिनवार को पकड़ना चाहती है.
इजरायली हमलों के बाद से गाजा में हालात चिंताजनक हो गए

क्या गाजा पट्टी की आड़ में UN को किनारे करने की तैयारी में हैं Trump, क्यों 'पीस बोर्ड' पर मचा बवाल?
पिछले साल के आखिरी महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रही हमास और इजरायल की जंग को खत्म करने के लिए प्लान दिया. बीस-सूत्रीय योजना में बोर्ड ऑफ पीस बनाने का भी प्रस्ताव था. ये बोर्ड गाजा पट्टी को दोबारा बसाने और वहां सरकार बनाने पर काम करेगा. इसकी स्थायी सदस्यता के लिए मोटी रकम चुकानी होगी, वो भी नकद में.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

दुनिया में युद्ध का शोर बढ़ रहा है और शांति कमजोर पड़ रही है. अमेरिका ईरान को लेकर सख्त है जबकि ग्रीनलैंड को लेकर अपनी ताकत दिखा रहा है. रूस और यूक्रेन की जंग सालों से जारी है और यूरोप में न्यूक्लियर खतरे की बातें हो रही हैं. एशिया में इस्लामिक नाटो का गठन हो रहा है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए नई चुनौती बन सकता है. ग्रीनलैंड की भू-राजनीति अब वैश्विक शक्ति संघर्ष का केंद्र बन चुकी है जहां अमेरिका, चीन और रूस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सहित पूरे विश्व पर इन घटनाओं का गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये देश ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे की धमकी का विरोध कर रहे हैं. अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर तनाव बढ़ गया है. मिनियापोलिस में अमेरिकी एजेंट की गोलीबारी के बाद प्रदर्शन जोर पकड़ रहे हैं. सीरिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में एक प्रमुख आतंकवादी मारा गया. ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को देश में फैली अशांति का जिम्मेदार बताया. ट्रंप का गाजा पीस प्लान दूसरे चरण में पहुंचा है। जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा कि उन्हें फेडरल रिजर्व चेयर बनने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला. वेनेजुएला में अमेरिकी सैनिकों पर हमले के खिलाफ क्यूबा में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.









