
'सुप्रीम कोर्ट को कमजोर करने...', BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान की कांग्रेस ने की आलोचना
AajTak
केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, मंत्री और भाजपा सांसद संस्था को कमजोर करने के प्रयास में सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोल रहे हैं. रमेश ने कहा कि कांग्रेस केवल यह चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र और तटस्थ तरीके से काम करे.
कांग्रेस ने शनिवार को भाजपा पर सुप्रीम कोर्ट को जानबूझकर निशाना बनाने और कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि वह पार्टी से केवल यह कह रही है कि वह संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ कानून न बनाए. केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, मंत्री और भाजपा सांसद संस्था को कमजोर करने के प्रयास में सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोल रहे हैं. रमेश ने कहा कि कांग्रेस केवल यह चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र और तटस्थ तरीके से काम करे.
उनकी टिप्पणी तब आई जब कांग्रेस नेता से चार बार के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि अगर सुप्रीम कोर्ट को कानून बनाना है तो संसद और राज्य विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जयराम रमेश ने कहा, "वे (भाजपा) सुप्रीम कोर्ट को कमजोर करने में व्यस्त हैं. संविधान द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दी गई शक्तियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, मंत्री और यहां तक कि भाजपा सांसद भी सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोल रहे हैं, जो सिर्फ इतना कह रहा है कि कानून बनाते समय संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ मत जाओ. कांग्रेस चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र और तटस्थ रहे और संविधान द्वारा उसे दी गई शक्तियों का सम्मान किया जाए."
उन्होंने कहा, "लेकिन यह स्पष्ट है कि सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाने के लिए जानबूझकर अलग-अलग आवाजें उठ रही हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड, वक्फ कानून के बारे में बात की है, जबकि चुनाव आयोग का मुद्दा उसके समक्ष लंबित है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार ने कुछ ऐसा किया है जो संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है और आप ऐसा नहीं कर सकते."
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा अपने आरोपपत्र में पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए जाने पर रमेश ने इसे झूठ-पत्र करार दिया और कहा कि यह मुद्दा कानूनी नहीं बल्कि राजनीतिक है. लोकसभा में भाजपा के मुखर सदस्यों में से एक निशिकांत दुबे ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट को कानून बनाना है तो संसद और राज्य विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए.
उन्होंने पहले एक्स पर हिंदी में एक संक्षिप्त पोस्ट किया और बाद में पीटीआई को दिए गए अपने बयान में सुप्रीम कोर्ट पर आरोप लगाया कि वह विधायिका द्वारा पारित कानूनों को रद्द करके संसद की विधायी शक्तियों को अपने हाथ में ले रहा है और यहां तक कि राष्ट्रपति को निर्देश दे रहा है, जो कि दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास है.

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








