
सीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिकी सेना की कार्रवाई, सैन्य कर्मियों की हत्या का ले लिया बदला
AajTak
अमेरिकी सेना ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर जबरदस्त प्रहार किया है. यह कार्रवाई दिसंबर में मारे गए सैनिकों के बदले के रूप में की गई है. सेना ने स्ट्राइक का वीडियो भी जारी किया है. हालांकि, अभी साफ़ नहीं है कि इस स्ट्राइक में कितने लोग हताहत हुए हैं.
अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की है. अमेरिका की सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बताया कि उन्होंने सीरिया के कई इलाकों में ISIS के ठिकानों को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए हैं. यह कार्रवाई दिसंबर महीने में अमेरिकी सैनिकों की हत्या के बाद शुरू किए गए अभियान का हिस्सा है.
सेंटकॉम के मुताबिक, ये हमले अमेरिकी समयानुसार दोपहर के दौरान किए गए, लेकिन इन हमलों में किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
पेंटागन ने भी इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार किया है, जबकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
अमेरिकी सेना के अनुसार, 13 दिसंबर को सीरिया में हुए ISIS के एक हमले में दो अमेरिकी सैनिकों और एक नागरिक की मौत हो गई थी. इसी घटना के बाद अमेरिका ने सीरिया में ISIS के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को तेज कर दिया.
हाल के महीनों में, अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन लगातार हवाई और जमीनी हमले कर रहा है. इस अभियान में सीरियाई सुरक्षा एजेंसियों की भी भूमिका सामने आई है.
यह भी पढ़ें: इजरायल और सीरिया के बीच फिर शुरू हुई बातचीत, ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में शांति के लिए बहाल कराया संवाद

लंबे समय बाद दुनिया एक ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति को देख रही है जिनके रणनीतिक फैसले ही नहीं शारीरिक भाव भंगिमाएं भी लोगों को अचरज में डाल रही है. डोनाल्ड ट्रंप की कारगुजारियां आज फैमिली गपशप का हिस्सा बन गई हैं. क्या ट्रंप का बिहैवियर किसी चीज से प्रभावित हो रहा है. आपको बता दें कि 79 साल के ट्रंप अपने दिल का ख्याल रखते हुए वर्षों से एस्पिरिन की गोली का ओवरडोज ले रहे हैं.

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हिंसा तेज होती दिख रही है. टाइम मैगजीन से बातचीत में एक ईरानी डॉक्टर ने दावा किया कि सिर्फ राजधानी तेहरान के केवल छह अस्पतालों में अब तक कम से कम 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की गई है, जिनमें अधिकतर गोली लगने से मरे हैं. देशभर में इंटरनेट बंदी और सख्त कार्रवाई के बावजूद प्रदर्शन सभी 31 प्रांतों में फैल चुके हैं.

ईरान के लिए आज की रात भारी हो सकती है. निर्वासित राजकुमार रजा पहलवी ने राष्ट्रपति ट्रंप से तत्काल मदद की मांग की है उन्होंने कहा है कि ईरान में ब्लैकआउट है और इस ब्लैकआउट का इस्तेमाल अली खामेनेई की सरकार युवा क्रांतिकारियों को मारने के लिए कर रही है. उन्होंने कहा है कि कुछ ही देर में लोग सड़कों पर होंगे.










