
ईरान में उतरेगी अमेरिकी सेना? ट्रंप फिर बोले-'आजादी दिलाने में हम करेंगे मदद'
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि ईरान आजादी मांग रहा है और अमेरिका उनकी मदद के लिए तैयार है.
ईरान में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. देश की लुढ़कती करेंसी के खिलाफ 28 दिसंबर से जारी प्रदर्शनों को अब दो हफ्ते हो गए हैं. इन दो हफ्तों में 70 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार खामेनेई सरकार को धमकी दे रहे हैं. अब उन्होंने एक बार फिर पोस्ट कर चेताया है.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'ईरान आजादी मांग रहा है. शायद पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. अमेरिका मदद के लिए तैयार है.' इससे सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका खामेनेई सरकार के खिलाफ ईरान में सैन्य ऑपरेशन शुरू कर सकता है.
ट्रंप की यह पोस्ट ऐसे समय आई है, जब ईरान में प्रदर्शन और उग्र होते जा रहे हैं. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी ईरान के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा था कि 'अमेरिका ईरान के लोगों का समर्थन करता है.' मार्को रुबियो ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अब लोग समझ गए होंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति कोई खेल खेलने वाले नहीं हैं. जब वह आपसे कहते हैं कि वह कुछ करेंगे और किसी समस्या का समाधान करेंगे तो उनका मतलब वही होता.'
ईरान में जिस तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं, उससे वहां के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई और ट्रंप के बीच फिर तनातनी शुरू हो गई. जब से प्रदर्शन शुरू हुए हैं, तब से ट्रंप कई बार चेतावनी दे चुके हैं. ट्रंप यह भी कह चुके हैं कि अगर ईरान की सरकार प्रदर्शनकारियों को मारती है तो अमेरिका उनकी मदद करेगा.
इसी बीच ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी भी ईरानी लोगों से सड़कों पर निकलकर इस्लामिक रिपब्लिक का विरोध करने को कहा है. उन्होंने ट्रंप से भी ईरानी लोगों की मदद करने की अपील की थी.

लंबे समय बाद दुनिया एक ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति को देख रही है जिनके रणनीतिक फैसले ही नहीं शारीरिक भाव भंगिमाएं भी लोगों को अचरज में डाल रही है. डोनाल्ड ट्रंप की कारगुजारियां आज फैमिली गपशप का हिस्सा बन गई हैं. क्या ट्रंप का बिहैवियर किसी चीज से प्रभावित हो रहा है. आपको बता दें कि 79 साल के ट्रंप अपने दिल का ख्याल रखते हुए वर्षों से एस्पिरिन की गोली का ओवरडोज ले रहे हैं.

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हिंसा तेज होती दिख रही है. टाइम मैगजीन से बातचीत में एक ईरानी डॉक्टर ने दावा किया कि सिर्फ राजधानी तेहरान के केवल छह अस्पतालों में अब तक कम से कम 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की गई है, जिनमें अधिकतर गोली लगने से मरे हैं. देशभर में इंटरनेट बंदी और सख्त कार्रवाई के बावजूद प्रदर्शन सभी 31 प्रांतों में फैल चुके हैं.

ईरान के लिए आज की रात भारी हो सकती है. निर्वासित राजकुमार रजा पहलवी ने राष्ट्रपति ट्रंप से तत्काल मदद की मांग की है उन्होंने कहा है कि ईरान में ब्लैकआउट है और इस ब्लैकआउट का इस्तेमाल अली खामेनेई की सरकार युवा क्रांतिकारियों को मारने के लिए कर रही है. उन्होंने कहा है कि कुछ ही देर में लोग सड़कों पर होंगे.










