
सिर पर रानियों सा ताज, आंखों में नूर और नवाबी चाल..आखिर कुदरत ने किस सांचे में गढ़ा है Nora Fatehi का बेमिसाल हुस्न
ABP News
नोरा फतेही (Nora Fatehi) की खूबसूरती बेमिसाल नजर आ रही है. एक बार तो देखकर अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. भला कुदरत ने किस सांचे में गढ़ा है नोरा फतेही का हुस्न.
Nora Fatehi Photos: नोरा फतेही (Nora Fatehi) को देखना किसी जादू से कम नहीं...उनके चेहरे का नूर और आंखों की चमक दिल पर ऐसा असर करती है कि सांस अटक जाती है. तो भला ये जादूगिरी नहीं तो फिर क्या है....और इस बार नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कायनात को भी नहीं बख्शा. दिखाया ऐसा रंग-ढंग कि देखने वालों को यकीन ही नहीं आ रहा है. उनके होश उड़ चुके हैं, वो दीवाने बन चुके हैं, उनके बस की बात अब रही ही नहीं. इन दिनों नोरा फतेही का एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में नोरा के सिर सजा है रानियों सा ताज, उनकी आंखों में गजब का नूर है और उस पर उनकी नवाबी चाल...नोरा फतेही ने इस तस्वीर में थाई स्लीट लहंगा पहना है तो वी नेकलाइन वाला ब्लाउज उन्हें बोल्ड और ग्लैमरस लुक दे रहा है. खास बात ये है कि ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है लेकिन फिर भी नोरा की खूबसूरती बेमिसाल नजर आ रही है. एक बार तो देखकर अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. भला कुदरत ने किस सांचे में गढ़ा है नोरा फतेही का हुस्न.
A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)
