
'सावन में ऑर्डर किया पालक पनीर, निकला चिकन' शिकायत की तो कंपनी ने दिया ये जवाब
AajTak
फूड डिलीवरी कंपनी ने एक तरफ हमारी तेज रफ्तार जिंदगी को आसान बनाया है. यह हमें समय बचाने का विकल्प देता है, और साथ ही अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से मनचाहा खाना मंगवाने का भी. लेकिन कई बार फूड डिलीवरी में एक गलती भी सोशल मीडिया में उसकी फजीहत की वजह बन जाती है
फूड डिलीवरी कंपनी ने एक तरफ हमारी तेज रफ्तार जिंदगी को आसान बनाया है. यह हमें समय बचाने का विकल्प देता है, और साथ ही अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से मनचाहा खाना मंगवाने का भी. लेकिन कई बार फूड डिलीवरी में एक गलती भी सोशल मीडिया में उसकी फजीहत की वजह बन जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां दिल्ली में एक महिला ने आरोप लगाया कि उन्हें वेज मील के ऑर्डर के बजाय नॉन वेज मील मिला.
ऑर्डर किया पालक पनीर मिला चिकन
हिमांशी ने अपने ऑर्डर की जानकारी 'एक्स' पर शेयर करते हुए लिखा- उन्होंने उन्होंने जोमैटो पर ईटफिट से पालक पनीर, सोया मटर, और मिलेट पुलाव का ऑर्डर किया था. लेकिन पालक पनीर की जगह जोमैटो ने उन्हें चिकन पालक डिलीवर कर दिया. सावन के महीने में चिकन की डिलीवरी ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है क्योंकि उन्होंने सिर्फ शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था.
देखें पोस्ट
सोशल मीडिया पर इस घटना ने हंगामा मचा दिया है. लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और जोमैटो की इस गड़बड़ी को लेकर तीखी आलोचना कर रहे हैं. आखिरकार, जोमैटो और ईटफिट ने हिमांशी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी. ईटफिट ने असुविधा के लिए माफी मांगते हुए हिमांशी से ऑर्डर की जानकारी साझा करने का अनुरोध किया और भरोसा दिलाया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
जोमैटो ने दिया रिएक्शन

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












