
सरकारी आवास विवाद को लेकर CJI गवई की टिप्पणी पर क्या बोले डीवाई चंद्रचूड़?
AajTak
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने रिटायरमेंट के बाद सरकारी आवास खाली करने में हुई देरी और CJI बीआर गवई की टिप्पणी पर विवाद को दरकिनार किया. उन्होंने कहा कि सभी को अपनी राय रखने का अधिकार है. चंद्रचूड़ ने बताया कि उनकी 2 बेटियों की स्वास्थ्य समस्याओं और बुज़ुर्ग माता-पिता के कारण आवास खाली करने में अतिरिक्त समय लगा.
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने रिटायरमेंट के बाद अपने सरकारी आवास को खाली करने में हुई देरी और मौजूदा CJI बीआर गवई की टिप्पणियों से जुड़े विवाद को दरकिनार करते हुए कहा कि सभी को अपनी राय रखने का अधिकार है.
दरअसल, जस्टिस सुधांशु धूलिया के विदाई समारोह में सीजेआई गवई ने कहा था कि 'देखिए, कुछ लोग अगले ही दिन आवास खाली कर देते हैं.' उनकी इस टिप्पणी को कई लोगों ने चंद्रचूड़ पर तंज के रूप में लिया.
सीजेआई गवई ने कहा था कि वह इस नवंबर में अपनी रिटायरमेंट के बाद नियमों के अनुसार निर्धारित समय के भीतर अपना सरकारी आवास निश्चित रूप से खाली कर देंगे.
जब चंद्रचूड़ से पूछा गया कि क्या सीजेआई गवई की टिप्पणी उनके लिए थी, इस पर उन्होंने कहा मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. आपने कहा कि शायद मुख्य न्यायाधीश ने जस्टिस धूलिया के विदाई समारोह पर कुछ कहा था. ये उनकी राय है. मैं इससे सहमत भी हो सकता हूं और नहीं भी, लेकिन मैं हमारी संस्था के हर अंग का सम्मान करता हूं, हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है.
सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने जुलाई में एक असामान्य कदम उठाते हुए केंद्र को पत्र लिखकर बताया था कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ को आवंटित समय खत्म हो चुका है, इसलिए अब उन्हें मुख्य न्यायाधीश का आधिकारिक आवास खाली करना होगा. इसके बाद अगस्त की शुरुआत में चंद्रचूड़ ने दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था.
आजतक के सहयोगी लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं भी कभी उसी पद पर था, जिस पर अब मुख्य न्यायाधीश गवई हैं. किसी भी संस्थान में हमें अपने सहयोगियों का सम्मान करना चाहिए. तभी संस्थान मजबूत रहता है, मुख्य न्यायाधीश गवई की टिप्पणी के बारे में मैं और कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि यह न तो मेरे लिए सही है और न ही संस्थान के लिए.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.

झारखंड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के चार ऐसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी समेत अन्य आवश्यक मांगों को लेकर यूनियन बजट में शामिल करने की बात कही है जहां आज तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है. आदित्य मल्होत्रा ने इन जिलों के लिए रेल परिवहन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कदम कैसे क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के कारण खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में पर्यटक इन इलाकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. मौसम के इस बदलाव ने कई रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी है. श्रीनगर समेत पुलवामा, कुलगाम, शोपिया, गुरेज और अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.







