
सबा अली खान ने शेयर की भतीजी सारा की क्यूट फोटो, सैफ भी आए नजर
AajTak
अब सबा ने सैफ और सारा की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये फोटो सारा के फर्स्ट बर्थडे की है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल है. फोटो में सैफ और सारा की क्यूटनेस देखते ही बनती है. सारा के शरारती एक्सप्रेशन फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं.
कपूर और पटौदी खानदान में जैसे करीना कपूर खान सेल्फी क्वीन हैं वैसे ही सैफ अली खान की बहन सबा अली खान थ्रोबैक्स की क्वीन हैं. सबा अक्सर थोब्रैक फोटोज शेयर करती रहती हैं. सारा अली खान तो सबा की फेवरेट हैं. सारा की बचपन की फोटोज से सबा का इंस्टाग्राम भरा हुआ है.More Related News













