
सनातन विवाद में उदयनिधि को नहीं मिली राहत, FIR क्लब करने की मांग पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट
AajTak
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने स्टालिन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि उनके मुवक्किल के मामले की तुलना मीडियाकर्मियों से नहीं की जा सकती है. कोर्ट ने कहा कि, "आपने भाषण दिया है, हमें नहीं पता कि यह पब्लिक डोमेन में है या नहीं, लेकिन अब जब समन जारी हो गया है तो आप 32 दाखिल करके यहां नहीं आ सकते."
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सनातन पर विवादास्पद टिप्पणी करने संबंधी मामले को लेकर सुनवाई हुई. दरअसल ये सुनवाई मामले के आरोपी उदयनिधि स्टालिन की एक याचिका को लेकर हुई, जिसमें उन्होंने कई राज्यों में खुद के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को एक साथ जोड़ने की अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सवाल उठाया कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों से संबंधित कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने के लिए रिट क्षेत्राधिकार के तहत अदालत का दरवाजा कैसे खटखटाया है.
कोर्ट ने दिया ये सुझाव न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने स्टालिन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि उनके मुवक्किल के मामले की तुलना मीडियाकर्मियों से नहीं की जा सकती है. कोर्ट ने कहा कि, "आपने भाषण दिया है, हमें नहीं पता कि यह पब्लिक डोमेन में है या नहीं, लेकिन अब जब समन जारी हो गया है तो आप 32 दाखिल करके यहां नहीं आ सकते." पीठ ने स्टालिन के सीनियर वकील डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी को यह जांचने का सुझाव दिया कि क्या संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत राहत मांगने के बजाय, स्टालिन सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 406 के तहत मामलों को क्लब करने के लिए आवेदन दायर कर सकते हैं.
मीडिया से तुलना नहीं हो सकतीः कोर्ट इसके बाद सिंघवी ने इसी तरह की दलीलों पर अर्नब गोस्वामी, मोहम्मद जुबैर, अमीश देवगन और राजनेता नूपुर शर्मा जैसे पत्रकारों के मामलों का हवाला दिया, लेकिन पीठ ने उनसे असहमति जताई और कहा, "आपने स्वेच्छा से बयान दिया है और वे मीडिया के लोग थे जो टीआरपी पाने के लिए अपने मालिकों के आदेश के अनुसार काम कर रहे थे. आप मीडिया से तुलना नहीं कर सकते." इस पर सिंघवी ने कहा कि नूपुर शर्मा की एफआईआर को भी राज्य में ले जाया गया है और कहा, ''नूपुर शर्मा तो विशुद्ध रूप से राजनीतिज्ञ हैं.''
6 मई को होगी मामले की सुनवाई इस पर जस्टिस दत्ता ने जवाब दिया, "वह एक पॉलिटिकल लीडर हो सकती हैं, लेकिन आपके मुवक्किल जैसी महत्वपूर्ण नहीं." पीठ ने अब मामले की अगली सुनवाई 6 मई को तय की है ताकि स्टालिन और उनके वकील याचिका में संशोधन कर सकें और कानूनी मुद्दों की जांच कर सकें. बता दें कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने पिछले साल 2 सितंबर को सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करने के बाद विवाद खड़ा कर दिया था और कहा था कि इसका सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे खत्म किया जाना चाहिए. 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' में बोलते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है.

पंजाब में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में बीजेपी के नेता सुभाष शर्मा ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की. इस बैठक में कानून व्यवस्था, पंजाब केसरी पर छापे और आतिशी मामले सहित विभिन्न विवादों पर चर्चा हुई. बीजेपी ने AAP पर कड़ी टिप्पणियां की हैं और इन मुद्दों को लेकर तीव्र आलोचना की है.

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत सोमवार को पार्टी मुख्यालय में बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा, जहां नितिन नबीन अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन के चलते उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है, जिससे वह बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.








