
सत्येंद्र जैन के वीडियो पर BJP ने साधा निशाना, सिसोदिया बोले- वो रोज फर्जी वीडियो लाएंगे
AajTak
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि MCD चुनाव के लिए हमने नुक्कड़ सभा का प्लान बनाया था. लेकिन जिस तरह की भीड़ जमा हो रही है, उससे ये साफ हो गया है कि केजरीवाल की सरकार के साथ अब दिल्ली में केजरीवाल का पार्षद भी होने जा रहा है. साथ ही उन्होंने सत्येंद्र जैन के वीडियो को फर्जी बताया.
दिल्ली में MCD चुनाव नजदीक हैं. लिहाजा अब नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. पिछले 15 सालों से MCD पर BJP का कब्जा है, ऐसे में आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि वो MCD चुनाव जीते. तो वहीं भाजपा फिर एक बार इन चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है.
इन सब के बीच आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा के कई सवालों पर बात की. उन्होंने कहा कि MCD चुनाव के लिए हमने नुक्कड़ सभा का प्लान बनाया था. हमारी योजना थी कि छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा करेंगे. लेकिन जिस तरह की भीड़ जमा हो रही है, उससे ये साफ हो गया है कि केजरीवाल की सरकार के साथ अब दिल्ली में केजरीवाल का पार्षद भी होने जा रहा है.
सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो को बताया फर्जी
इसके अलावा बीजेपी द्वारा जारी सत्येन्द्र जैन से जुड़े वीडियो मामले पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो रोज फर्जी वीडियो लाते रहेंगे क्योंकि उन्होंने कोई काम तो किया नहीं है. जनता पूछ रही है कि पिछले 15 साल में क्या काम हुआ. कूड़े के ढेर को लेकर बीजेपी ने क्या किया? उन्होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में साफ सफाई के लिये बीजेपी ने क्या किया?
'इनके पास मुद्दे नहीं हैं'
सत्येन्द्र जैन के मामले पर सिसोदिया ने कहा कि उनका मुद्दा कोर्ट में है. BJP के पास कोई डिफेंस नहीं है. बीजेपी घबराई हुई है, डरी हुई है, इसलिए मुद्दों से भाग रही है. सिसोदिया ने कहा कि BJP हमारे सवालों से बच रही है.

डिजिटल अरेस्ट के कारण देश में हर दिन लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूटी जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधी लोगों के बैंक बैलेंस पर डाका डाल रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट का पूरा खेल माइंड अरेस्ट का है. शातिर अपराधी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों के दिमाग से खेलते है. ऐसा खेल जिसमें फंसकर लोग खुद-ब-खुद लुट जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट की इसी साजिश के खिलाफ देखें 10 तक.

नोएडा पुलिस ने एक CRPF जवान और उसकी पत्नी को 10 साल की बच्ची के साथ गंभीर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची को पश्चिम बंगाल से लाकर CRPF कैंपस में अवैध रूप से रखा गया था और उससे घरेलू काम करवाया जा रहा था. मामले में जवान को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.










