
सड़क पर आपत्तिजनक हालत में था कपल, Google के कैमरे ने कैद की फोटो!
AajTak
Google Maps Street View में शामिल इस तस्वीर में सुनसान गली में कपल की ये मोमेंट्स कैद हुए थे. यह तस्वीर पहली बार 2013 में वायरल हुई थी, लेकिन अब यह फिर से सामने आई है. हालांकि इसे गूगल मैप्स से हटा दिया गया है.
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक महिला अपने मोबाइल में गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करते हुए एड्रेस खोज रही थी. लेकिन तभी उसने कुछ ऐसा देखा कि वो हैरान रह गई. अनजान जगह की लोकेशन देखते हुए महिला ने जब Google Map को ज़ूम किया तो पाया कि एक कपल रोमांस कर रहा था.

Google और Microsoft सहित कई कंपनियां पासवर्ड खत्म करने की राह पर हैं. इसकी जगह पर आपका मोबाइल फोन ही पासवर्ड की तरह काम करेगा. Password की जगह Passkey ले रहा है. वजह साफ है, हैकिंग के दौरान पासवर्ड सबसे पहले हैक किए जाते हैं. लेकिन Passkey को हैक नहीं किया जा सकता या मुश्किल से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे Password अब खत्म होने को है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.










