
सऊदी आने वालों के लिए MBS ने उठाया ये बड़ा कदम, भारतीयों पर क्या होगा असर?
AajTak
अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सऊदी अरब ने KSA Visa नामक एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय घूमने, हज या उमराह करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं.
हज, उमराह या घूमने के लिए सऊदी अरब जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. वीजा आवेदन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए सऊदी अरब ने मंगलवार को KSA Visa नामक एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है. यह प्लेटफॉर्म आने वाले वर्षों में पर्यटकों को सऊदी अरब की तरफ आकर्षित करने के लिए लॉन्च किया गया है. McKinsey & Company की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत तक कम से कम 20 लाख भारतीय पर्यटक सऊदी अरब जाएंगे.
मंगलवार को डिजिटल गवर्नमेंट फोरम (डीजीएफ) को संबोधित करते हुए सऊदी विदेश मंत्रालय में कार्यकारी मामलों के सहायक मंत्री अब्दुलहदी अलमंसौरी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म 30 से अधिक एजेंसियों, मंत्रालयों और निजी क्षेत्र को जोड़ते हुए बनाया गया है. ताकि वीजा प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाया जा सके. इसमें हज, उमरा और पर्यटन वीजा शामिल है.
वीजा आवेदन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने की कोशिश
सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी गैजेट के अनुसार, GOV.SA एक स्मार्ट सर्च इंजन है जो सऊदी अरब आने वालों को उपलब्ध वीजा के बारे में तुरंत जानकारी देगा. यह प्लेटफॉर्म यह भी बताएगा कि वीजा के लिए किन चीजों की जरूरत है और वीजा के लिए कैसे आवेदन करना है. इसमें वीजा को दोबारा जारी कराने की भी सुविधा होगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सऊदी अरब ने यह कदम देश में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए उठाया है. सऊदी अरब 2030 तक पर्यटक लक्ष्य को सालाना पंद्रह करोड़ करने की योजना बना रहा है.
सऊदी अरब ने इस साल अभी तक लगभग दो करोड़ वीजा जारी किए हैं. खास बात यह है कि सऊदी अरब ने डिजिटल वीजा जारी करने की अवधि को घटाकर एक मिनट कर दिया है. वीजा डिजिटलीकरण के लिए सऊदी अरब ने 56 देशों के साथ मिलकर काम किया है.
2024 के आम बजट में अनुमानित लक्ष्यों के अनुसार, सऊदी अरब पर्यटन क्षेत्र को 289 बिलियन सऊदी रियाल तक पहुंचाना चाहता है. सऊदी अरब का लक्ष्य है कि 2024 तक 8.8 करोड़ लोग सऊदी अरब आए, जिससे पर्यटन क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सके.

क्या गाजा पट्टी की आड़ में UN को किनारे करने की तैयारी में हैं Trump, क्यों 'पीस बोर्ड' पर मचा बवाल?
पिछले साल के आखिरी महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रही हमास और इजरायल की जंग को खत्म करने के लिए प्लान दिया. बीस-सूत्रीय योजना में बोर्ड ऑफ पीस बनाने का भी प्रस्ताव था. ये बोर्ड गाजा पट्टी को दोबारा बसाने और वहां सरकार बनाने पर काम करेगा. इसकी स्थायी सदस्यता के लिए मोटी रकम चुकानी होगी, वो भी नकद में.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

दुनिया में युद्ध का शोर बढ़ रहा है और शांति कमजोर पड़ रही है. अमेरिका ईरान को लेकर सख्त है जबकि ग्रीनलैंड को लेकर अपनी ताकत दिखा रहा है. रूस और यूक्रेन की जंग सालों से जारी है और यूरोप में न्यूक्लियर खतरे की बातें हो रही हैं. एशिया में इस्लामिक नाटो का गठन हो रहा है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए नई चुनौती बन सकता है. ग्रीनलैंड की भू-राजनीति अब वैश्विक शक्ति संघर्ष का केंद्र बन चुकी है जहां अमेरिका, चीन और रूस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सहित पूरे विश्व पर इन घटनाओं का गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये देश ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे की धमकी का विरोध कर रहे हैं. अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर तनाव बढ़ गया है. मिनियापोलिस में अमेरिकी एजेंट की गोलीबारी के बाद प्रदर्शन जोर पकड़ रहे हैं. सीरिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में एक प्रमुख आतंकवादी मारा गया. ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को देश में फैली अशांति का जिम्मेदार बताया. ट्रंप का गाजा पीस प्लान दूसरे चरण में पहुंचा है। जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा कि उन्हें फेडरल रिजर्व चेयर बनने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला. वेनेजुएला में अमेरिकी सैनिकों पर हमले के खिलाफ क्यूबा में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.









