)
श्रीलंका और मॉरीशस में होगी UPI सेवा की शुरूआत, PM मोदी करेंगे शुभारंभ
Zee News
UPI Service: विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार श्रीलंका और मॉरीशस में 12 फरवरी को UPI और मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाओं की शुरुआत की जाएगी.
नई दिल्ली: UPI Service: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पड़ोसी देश श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI सेवा की सौगात देने वाले हैं. सोमवार 12 फरवरी को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे और मॉरिशस के PM प्रविंद जगन्नाथ की मौजूदगी में PM मोदी इस सेवा की शुरुआत करेंगे.
More Related News
