
शेयर मार्केट में आया ऐसा IPO, वायरल हो गया जसपाल भट्टी का 30 साल पुराना वीडियो
AajTak
सोशल मीडिया पर एक आईपीओ की तेजी से चर्चा हो रही है. वजह है एक नया आईपीओ है जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल, सिर्फ दो बाइक शोरूम चलाने वाली छोटी सी कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ने ₹12 करोड़ का आईपीओ पेश किया था. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इसे 4800 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं.
सोशल मीडिया पर एक आईपीओ की तेजी से चर्चा हो रही है. वजह है एक नया आईपीओ की तेजी जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल, सिर्फ दो बाइक शोरूम चलाने वाली छोटी सी कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ने ₹12 करोड़ का आईपीओ पेश किया था. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इसे 4800 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं.
आईपीओ पर जिस तरह से लोग टूट पड़े हैं, उसकी वजह साफ नजर नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर भी इस पर जमकर चर्चा हो रही है कि आखिर इस आईपीओ में ऐसा क्या था कि यह 400 गुना सब्सक्राइब हो गया. इन्हीं चर्चाओं और सवालों के बीच किसी को जसपाल भट्टी के शो 'फुल टेंशन' का एक एपिसोड याद आ गया, और उसने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया. जसपाल भट्टी की 'फुल टेंशन' के एपिसोड की ये क्लिप वायरल है.
आइये जानते हैं इस वीडियो में क्या है.
वीडियो में जसपाल भट्टी एक गोलगप्पे वाले के पास अपने दोस्त के साथ आए हैं. गोलगप्पे का आर्डर दे रहे हैं. बातों-बातों में उससे बिजनेस बढ़ाने की बात करते हैं. साथ ही गोलगप्पे वाले को सलाह तुम अपनी इस गोलगप्पे की दुकान का आईपोओ लाओ. जसपाल भट्टी के शो में एक एपिसोड में आईपीओ की प्रक्रिया पर व्यंग्य किया गया था, जिसमें एक गोलगप्पे वाला कंपनी का आईपीओ लॉन्च कर देता है और फिर शेयरों की कीमत बढ़ाकर भारी मुनाफा कमाता है. यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है.
देखें वीडियो...

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












