
शेन वॉर्न के निधन से बॉलीवुड भी दुखी, रणवीर सिंह से लेकर शिल्पा शेट्टी तक का छलका दर्द
ABP News
तमाम बॉलीवुड सेलेब्स शेन वॉर्न (Shane Warne) के खेल से प्रभावित थे और उन्हें काफी पसंद भी करते थे. अब उनके निधन के बाद बॉलीवुड एक्टर्स उन्हें याद कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी रहे शेन वार्न (Shane Warne) अब इन दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. शुक्रवार को ये दुखद खबर उस वक्त आई जब शेन वॉर्न (Shane Warne) थाइलैंड में छुट्टियां मना रहे थे. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. वहीं भले ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी थे लेकिन भारत में भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी.
तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके खेल से प्रभावित थे और उन्हें काफी पसंद भी करते थे. वो भी बॉलीवुड सेलेब्स के फैन थे और ऐसे में अब जब उनके निधन की खबर आई है तो बॉलीवुड सेलेब्स भी गमगीन हो गए हैं और उन्हें खास तरीके से याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
More Related News
