
शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मरीज और डॉक्टर के बीच मारपीट, Video Viral
AajTak
शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर पर मरीज़ के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा है. एंडोस्कोपी के लिए आए मरीज़ अर्जुन पंवार के साथ कथित तौर पर बहस के बाद मारपीट हुई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है और रिपोर्ट तलब की गई है.
शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मरीज के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक डॉक्टर ने पहले मरीज से बदतमीजी की और फिर बहस के बाद मारपीट कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद अस्पताल परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया.
जानकारी के मुताबिक मरीज अर्जुन पंवार एंडोस्कोपी कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. प्रक्रिया से पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद वे दूसरे वार्ड में जाकर एक बेड पर लेट गए. इसी दौरान कथित तौर पर डॉक्टर वहां पहुंचे और मरीज से दुर्व्यवहार किया. मरीज और डॉक्टर के बीच बहस बढ़ी और आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर ने मारपीट शुरू कर दी.
मरीज और डॉक्टर के बीच मारपीट
घटना की जानकारी फैलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. मरीज के तीमारदार और अन्य लोग आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. मांग की जा रही है कि आरोपी डॉक्टर को तुरंत सस्पेंड किया जाए. तीमारदारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी अस्पताल में सामने आ चुकी हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती.
मारपीट का वीडियो वायरल
मामले को लेकर मरीज के परिजनों ने पुलिस को भी शिकायत देने की तैयारी की है. वहीं, घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने रिपोर्ट तलब की है और पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि इस मामले में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे तक रिपोर्ट आ जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पटियाला में रिटायर्ड आईजी अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर खुदकुशी की कोशिश की. बताया गया है कि उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार से छाती में गोली मार ली. घटना के समय वे अपनी रिहायश पर थे. मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है. घायल अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाड़मेर में कॉलेज की फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्राओं ने जोरदार विरोध किया. सेमेस्टर परीक्षा शुल्क को तीन गुना बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ छात्राओं ने अपनी आवाज बुलंद की. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कलेक्टर टीना डाबी को रीलस्टार कह दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने छात्राओं को थाने भी ले जाकर हिरासत में रखा, हालांकि कलेक्टर ने कमेंट को लेकर हिरासत में रखने का खंडन किया है. छात्राओं का कहना है कि धरना समाप्त होने के बाद उन्हें पुलिस ने उठाकर थाने ले गया.

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भी महायुति की जबरदस्त जीत... BJP ने 2180 सीटें जीती, 63% रहा स्ट्राइक रेट
महाराष्ट्र के 288 स्थानीय निकायों के चुनाव नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी 63 प्रतिशत के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी कोंकण में अपना दबदबा साबित किया है. दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. विश्लेषण में सामने आया है कि एमवीए में वोट ट्रांसफर की समस्या रही, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादातर सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा.

अगर हार्दिक और रिंकू साथ खेले तो बनेगा स्पेशल कॉम्बो... T20 वर्ल्ड कप में दूर होगी फिनिशर की समस्या!
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को होनी है और इसका खिताबी मुकाबला 20 मार्च को निर्धारित हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. टीम में हार्दिक पंड्या और रिंकू सिहं जैसे बिग हिटर भी मौजूद हैं.









