
लेडी क्रिमिनल, अज्ञात गनमैन और शूटआउट... बांग्लादेश में युवा नेता सिकदर को गोली मारने वाले कौन?
AajTak
बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत से उबल रहे लोग अभी सहज हो ही रहे थे कि एक और युवा नेता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. इस शख्स का नाम मोतालेब सिकदर है. पुलिस ने बताया कि हेलमेट पहने कुछ शख्स आए और सिकदर को उठा ले गए.
उस्मान हादी की मौत से उबर रहे बांग्लादेश में 'अज्ञात हमलावरों' ने एक बार फिर से एक एनसीपी नेता को गोली मार दी. जिस शख्स को गोलीमारी गई है उसका नाम मोहम्मद मोतालेब सिकदर है. सिकदर बांग्लादेश में नई-नई बनी पार्टी नेशनल सिटीजन पार्टी का नेता है. 'अज्ञात बंदूकधारियों' ने सिकदर को बांग्लादेश के खुलना में गोली मारी है.
मोतालेब सिकदर को गोली तब मारी गई जब राजधानी ढाका में मुख्य प्रशासक मोहम्मद यूनुस लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग ले रहे थे. बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है. देश के कई इलाकों में दंगाई हिंसा कर रहे हैं और आगजनी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उपद्रवियों ने दो अखबारों के ऑफिस में आग लगा दी थी.
वहीं बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक अल्पसंख्यक दीपू दास की जलाकर हत्या कर दी थी. मुल्क के कई जगहों ने आगजनी की खबरें आई हैं. इन सब चर्चा करने के लिए मोहम्मद यूनुस ढाका में देश के टॉप अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे.
यूनुस लॉ एंड ऑर्डर पर मीटिंग कर रहे थे, तभी हमलावरों ने मार दी गोली
चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने कहा है कि आने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था बनाए रखनी होगी.
उन्होंने रविवार को स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में देश की कुल कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक में ये टिप्पणियां कीं. मीडिया को इसकी जानकारी सोमवार को दी गई.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा और हमलों ने क्षेत्रीय तनाव बढ़ा दिया है. भारत के कई शहरों में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश दिखा. नेपाल में भी हिंदू समुदाय ने अपनी आवाज बुलंद की है और वहां के नागरिकों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध जताया है. भारत के विभिन्न राज्यों में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत होने के साथ अगले 40 दिन जमा देने वाली ठंड रहेगी. कश्मीर में कई जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद चादर ढकी है. वहीं, लेह भी व्हाइट वंडरलैंड में बदल गया है. सोनमर्ग का सुंदर दृश्य मनमोहक है. आकाश से बर्फ बरस रही है और घरों पर जम रही है.











