
एग्जाम फीस वृद्धि का विरोध, छात्राओं ने बाड़मेर कलेक्टर को कहा 'रीलस्टार'
AajTak
बाड़मेर में कॉलेज की फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्राओं ने जोरदार विरोध किया. सेमेस्टर परीक्षा शुल्क को तीन गुना बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ छात्राओं ने अपनी आवाज बुलंद की. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कलेक्टर टीना डाबी को रीलस्टार कह दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने छात्राओं को थाने भी ले जाकर हिरासत में रखा, हालांकि कलेक्टर ने कमेंट को लेकर हिरासत में रखने का खंडन किया है. छात्राओं का कहना है कि धरना समाप्त होने के बाद उन्हें पुलिस ने उठाकर थाने ले गया.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा और हमलों ने क्षेत्रीय तनाव बढ़ा दिया है. भारत के कई शहरों में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश दिखा. नेपाल में भी हिंदू समुदाय ने अपनी आवाज बुलंद की है और वहां के नागरिकों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध जताया है. भारत के विभिन्न राज्यों में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत होने के साथ अगले 40 दिन जमा देने वाली ठंड रहेगी. कश्मीर में कई जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद चादर ढकी है. वहीं, लेह भी व्हाइट वंडरलैंड में बदल गया है. सोनमर्ग का सुंदर दृश्य मनमोहक है. आकाश से बर्फ बरस रही है और घरों पर जम रही है.











