
शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी की जमानत खारिज, न्यायिक हिरासत 30 दिन बढ़ी
AajTak
ईडी की विशेष अदालत ने पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत 30 दिनों के लिए और बढ़ा दी है. दोनों को शनिवार को वर्चुअल मोड पर अदालत के समक्ष पेश किया गया. पार्थ चटर्जी ने कहा, 'मैं शारीरिक रूप से खुद को फिट महसूस नहीं कर पा रहा हूं. मुझे उचित इलाज की जरूरत है.
ईडी की विशेष अदालत ने पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 30 दिनों के लिए बढ़ा दी है. उन्हें 7 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल, न्यायिक हिरासत के 14 दिन पूरा होने के बाद दोनों को शनिवार को वर्चुअल मोड पर अदालत के समक्ष पेश किया गया. सुनवाई के दौरान पार्थ चटर्जी ने जज से कहा कि उनकी तबीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
बीमारी का दिया हवाला गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, 'मैं शारीरिक रूप से खुद को फिट महसूस नहीं कर पा रहा हूं. मुझे उचित इलाज की जरूरत है. मेरे स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पर्याप्त सुविधा और जरूरी दवाओं की आवश्यकता है.
अर्पिता मुखर्जी ने भी कोर्ट से मांगी जमानत पार्थ चटर्जी ने कहा, जेल के अंदर उनका सही इलाज संभव नहीं है. एक अन्य आरोपी अर्पिता मुखर्जी ने भी कोर्ट से कहा, वह भी स्वस्थ महसूस नहीं कर पा रही हैं. अर्पिता ने अदालत से कहा कि जेल में उनके लिए सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं.
अर्पिता मुखर्जी ने कहा, 'मैं स्वस्थ नहीं हूं, मुझे मेडिकल चेकअप की जरूरत है. मुझे कुछ जरूरी दवा और कुछ मेडिकल टेस्ट कराना है. मैं अभी जहां हूं, वहां ये व्यवस्था उपलब्ध नहीं है.' पार्थ चटर्जी के वकील ने भी अदालत से आग्रह किया कि उनके क्लाइंट को जमानत दी जाए, जिसका प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने विरोध किया.
दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज हो गई. इसके बाद पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 30 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई.
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी अर्पिता बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं, हालांकि उन्होंने बेहद कम समय के लिए काम किया था. अपने फिल्मी कॅरियर में अर्पिता ने ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं. उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.

डिजिटल अरेस्ट के कारण देश में हर दिन लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूटी जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधी लोगों के बैंक बैलेंस पर डाका डाल रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट का पूरा खेल माइंड अरेस्ट का है. शातिर अपराधी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों के दिमाग से खेलते है. ऐसा खेल जिसमें फंसकर लोग खुद-ब-खुद लुट जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट की इसी साजिश के खिलाफ देखें 10 तक.

नोएडा पुलिस ने एक CRPF जवान और उसकी पत्नी को 10 साल की बच्ची के साथ गंभीर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची को पश्चिम बंगाल से लाकर CRPF कैंपस में अवैध रूप से रखा गया था और उससे घरेलू काम करवाया जा रहा था. मामले में जवान को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.










