
शाहरुख खान ने ली इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी में एंट्री, पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी लॉन्च
AajTak
इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी लॉन्च की थी. इस डिक्शनरी में शाहरुख खान ने एंट्री ले ली है. अगर आप साइन लैंग्वेज में शाहरुख खान कहना चाहते हैं तो सीधे हाथ की ऊंगलियों को गन की तरह प्वॉइंट करें और दिल पर दो बार टैप करें. एक्टर का नाम उन 10 हजार शब्दों में शामिल है, जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग, कारपूलिंग और डेफलंपिक्स भी हैं.
इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी लॉन्च की थी. इस डिक्शनरी में शाहरुख खान ने एंट्री ले ली है. अगर आप साइन लैंग्वेज में शाहरुख खान कहना चाहते हैं तो सीधे हाथ की ऊंगलियों को गन की तरह प्वॉइंट करें और दिल पर दो बार टैप करें. एक्टर का नाम उन 10 हजार शब्दों में शामिल है, जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग, कारपूलिंग और डेफलंपिक्स भी हैं. #SRK is mentioned in the Indian Sign Language dictionary with 10,000 words launched by Narendra Modi. After being known by his Trademark Pose, King of Hearts gets a sign to be called out by a special disabled person.@iamsrk is the Pride & Emotion that will be written in history pic.twitter.com/IsqrPlN1Pd

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












