
वो संधि, जिसके बाद शुरू हुई नागरिकता की लड़ाई, फिलहाल किन तरीकों से मिलती है किसी देश की सिटिजनशिप?
AajTak
हमारे पूर्वज शिकारी और घुमंतू हुआ करते थे. दाना-पानी की तलाश में भटकते हुए वे मौसम और जरूरत के मुताबिक जगह बदलते. वक्त के साथ सीमाएं बनीं. नागरिक और विदेशी का कंसेप्ट आया. जमीनों पर मालिकाना हक होने लगा. अब हाल ये है कि देश अपने यहां जन्मे बच्चों को भी नागरिकता देंगे, या नहीं, इसपर भी विवाद है.
हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में बर्थराइट सिटिजनशिप खत्म करने की बात पर की. अदालत ने भले ही इस आदेश पर रोक लगा दी, लेकिन सिटिजनशिप के तौर-तरीकों पर चर्चा जरूर चल पड़ी. ट्रंप का तर्क है कि नागरिकता के इस अधिकार का गलत इस्तेमाल हो रहा है और लोग केवल बच्चों को जन्म देने अमेरिका आ रहे हैं. वहीं कोर्ट के अनुसार, जन्मजात नागरिकता को खत्म करना असंवैधानिक है.
क्या है बर्थराइट सिटिजनशिप? इसके अलावा और कौन से तरीके हैं, जिनसे नागरिकता मिलती रही.
शुरुआत से बात करें तो इंसान खाने की यहां से वहां भटकते रहते थे. शिकार के बाद फिर चलन आया खेतीबाड़ी का. साथ में पशुपालन भी होने लगा. अब लोग एक जगह बसने लगे थे. धीरे-धीरे लोगों को लगा कि उन्हें अपनी जमीन, अपने रिसोर्सेज को सेफ रखने के लिए कुछ नियम-कायदे बनाने चाहिए.
यहीं पर राज्य और राजा तैयार हुए. राज्य में रहने वाले लोग टैक्स चुकाते और बदले में उन्हें कई अधिकार मिलते. यहीं से नागरिकता का पहला बीज पड़ा. सीमाएं ज्यादा पक्की होने लगीं. सीमाओं को बढ़ाने के लिए जंग होने लगी. लिखापढ़ी भी होने लगी. बीज में अंकुर फूट चुका था.
अब आता है तीसरा फेज. ये 14वीं सदी के करीब की बात है, जब आधुनिक देश बनने लगे. इसी के साथ एक खास सीमा के भीतर रहने वाले लोग वहां के नागरिक और बाहरी लोग विदेशी कहलाने लगे. नागरिकों को कई सुविधाएं मिलने लगीं. लेकिन तब भी ये नहीं हुआ था कि लोग किसी खास क्षेत्र में बसने के लिए मारामारी करें.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का त्योहार मनाने वाले यहूदियों पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें बारह लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावरों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया जबकि एक गंभीर हालत में है. हमले ने पूरे शहर और देश को हिला दिया है. इसे एक बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंदी बीच पर हनुका त्यौहार के दौरान दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें कईं लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और संदिग्धों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. घटना में कई परिवार डर के मारे छिपे और भागे. पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी उस समय बीच पर मौजूद थे और वे सुरक्षित हैं.

इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी में किए गए हमले में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मार गिराया है, जो संगठन में हथियार निर्माण का जिम्मा संभालता था और पहले ऑपरेशंस डिवीजन का प्रमुख रह चुका था. इजरायल के मुताबिक, राद साद 7 अक्टूबर 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था और युद्धविराम के बावजूद हमास को दोबारा मजबूत करने में जुटा था.

अमेरिका के रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर में ब्राउन यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग बिल्डिंग में शनिवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना फाइनल एग्जाम के दौरान हुई, जिसके बाद कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. आसपास के इलाकों में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.









