
'वोट चोरी किसे कहते हैं, वो बताना चाहता हूं', लोकसभा में अमित शाह का विपक्ष पर वार
AajTak
लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब दिए और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. विपक्ष का आरोप था कि अवैध घुसपैठियों को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा रहा है जबकि सरकार ने इसे स्पष्ट रूप से खारिज किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोट चोरी किसे कहते हैं, वो बताना चाहता हूं. देखें वीडियो.

गोवा फायर केस के आरोपी लूथरा ब्रदर्स अब एक बड़े कॉर्पोरेट घोटाले के शक के घेरे में हैं. दस्तावेजों की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि दोनों भाई कुल 42 कंपनियों और LLPs से जुड़े हुए हैं. इनमें से अधिकतर कंपनियां एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं. ये पैटर्न शेल कंपनियों और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की संभावनाओं की ओर इशारा करता है.

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मामूली विवाद के बाद एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने 6 दिसंबर की रात विकास मावी की हत्या कर उसके शव को कार में लेकर घूमते रहे और बाद में फरीदाबाद के जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने विशाल राय, प्रवीण और केशव बिधूड़ी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.











