
'वाइफ है, चीयरलीडर नहीं...', US के उपराष्ट्रपति पर क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
AajTak
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. मिशिगन में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी उषा वेंस को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे कई लोगों ने 'असंवेदनशील' बताया है.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. मिशिगन में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी उषा वेंस को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे कई लोगों ने 'असंवेदनशील' बताया है.
क्या कहा वेंस ने? इवेंट में जब उनकी पत्नी उषा वेंस उनके साथ मंच पर खड़ी थीं, तब जेडी वेंस ने मजाकिया लहजे में कहा कि कैमरे ऑन हैं, मैं चाहे जितनी भी अजीब बात कहूं, उषा को हंसकर उसे सेलिब्रेट करना ही पड़ेगा. उनकी इस बात पर वहां मौजूद दर्शकों ने हंसी उड़ाई, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया.
'वाइफ हैं चीयरलीडर नहीं' सोशल मीडिया पर वेंस के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि अपनी पत्नी का मजाक उड़ाना आपको शोभा नहीं देता.वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि उषा वेंस , जो एक सफल वकील हैं, अब सिर्फ एक डेकोरेटिव चीयरलीडर बनकर रह गई हैं. कई लोगों ने जेडी वेंस के सेंस ऑफ ह्यूमर को 'टेस्टलेस' बताया और कहा कि उनका मजाक अकसर गलत तरीके से लिया जाता है.
देखें वीडियो
पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं उषा वेंस
जनवरी में जब जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, तब उनकी पत्नी उषा वेंस की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. वे गुलाबी रंग के ड्रेस में नजर आई थीं और गर्व से अपने पति को शपथ लेते देख रही थीं. इस मौके पर उनकी पत्नी उषा वेंस ने एक नया इतिहास रच दिया. भारतीय मूल की उषा अमेरिका की पहली भारतीय सेकेंड लेडी बन गईं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












