
वर्ल्ड कप की वॉरियर्स अब WPL में छेड़ेंगी नई जंग, टीमों के लिए सिरदर्द बनेंगी ये स्टार्स
AajTak
अब WPL नीलामी में टीमों की नजर सिर्फ नाम पर नहीं, प्रदर्शन और संतुलन पर होगी. वर्ल्ड कप की स्टार खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि महिला क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं, एक तूफान है- जो लीग की दिशा ही बदल सकता है.
महिला वर्ल्ड कप 2025 का परदा गिर चुका है और भारत ने ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया. लेकिन अब क्रिकेट की दुनिया में अगली बड़ी चर्चा का केंद्र विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी है. नीलामी से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आने वाली है. कई ऐसे नाम हैं, जिनके दमदार प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजियों को गहरी सोच में डाल दिया है.
नादिन डी क्लर्क... डेथ ओवर्स की महारथी
दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क ने वर्ल्ड कप में अपनी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. 131.64 की स्ट्राइक रेट, 9 विकेट और आखिरी ओवरों में सटीक यॉर्कर… उन्होंने साबित किया कि वो किसी भी टीम के लिए डेथ ओवर एक्सपर्ट बन सकती हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के पास पहले से हैं, लेकिन इस बार उन्हें बेंच पर रखना शायद मुश्किल होगा.
वापसी की मिसाल अमनजोत कौर
पीठ की चोट से उबरकर लौटना आसान नहीं होता, लेकिन अमनजोत कौर ने ये कर दिखाया. वर्ल्ड कप में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) को भरोसा दिलाया कि वो भारतीय ऑलराउंडर स्लॉट को बखूबी संभाल सकती हैं. शानदार फील्डिंग और मिडल ऑर्डर में फ्लोटिंग रोल उन्हें एक ऑल-इन-वन पैकेज बनाता है.
फाइनल में अमनजोत कौर का शानदार प्रयास- लॉरा वोलवार्ट को पवेलियन लौटना पड़ा, जिन्होंने सूझबूझ से पारी संभाल रखी थी. ये वीडियो-

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












